23.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार; कहा– जो बिहारियों को गाली देते हैं, उन्हीं को मंच दे रही है कांग्रेस

PM Modi Rally in Chhapra: बिहार चुनाव के पहले चरण से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने छपरा में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर बड़ा हमला बोला. मोदी ने कहा कि कांग्रेस बिहारियों का अपमान करने वालों को मंच दे रही है और यह एक सोची-समझी साजिश है.

PM Modi Rally in Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में एनडीए की जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए. मोदी ने कहा कि “नरेंद्र और नीतीश बिहार के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं.” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं खुद पूर्वांचल से सांसद हूं, भोजपुरी में बोलने-समझने में अब कौनो दिक्कत ना होला. जब दुनिया में भोजपुरी की गूंज सुनता हूं, तो गर्व होता है.”

कांग्रेस पर सीधा निशाना: अपमान करने वालों को बुला रही है मंच पर

मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार और बिहारियों का अपमान करने वालों को प्रचार अभियान में बुलाया है. “तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस और उसके साथी दलों के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं. वही लोग अब बिहार में प्रचार करने आ रहे हैं. कांग्रेस ने सोच-समझकर बिहार की गरिमा को ठेस पहुंचाने की साजिश रची है.”

‘RJD को कमजोर करने के लिए रची गई चाल’ – पीएम मोदी

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी 6 नवंबर को भागलपुर में करेंगे जनसभा

मोदी ने कहा कि कांग्रेस को खुद आरजेडी के बढ़ते प्रभाव से डर लगने लगा है. “कांग्रेस चाहती है कि बिहार में आरजेडी कमजोर हो, इसलिए वह उन्हीं चेहरों को बिहार भेज रही है जिन्होंने कभी बिहारियों का अपमान किया था. यह साजिश बिहार की जनता के खिलाफ है.”

‘पंजाब में कहा गया था बिहारियों को नहीं घुसने देंगे’

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था कि बिहार के लोगों को राज्य में नहीं घुसने देंगे. “उस वक्त मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी मौजूद थीं, जो अब सांसद हैं, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं बोला. वह चुप्पी ही बिहार और बिहारियों के अपमान का सबसे बड़ा सबूत है.”

मढ़ौरा की फैक्ट्री से जंगलराज तक – विकास की कहानी अधूरी

मोदी ने अपने संबोधन में मढ़ौरा की बंद पड़ी चीनी मिल का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, “जंगलराज के दौर में यहां की चीनी मिलें और मॉर्टन चॉकलेट जैसी फैक्ट्रियां बंद हो गईं. वही मढ़ौरा, जो कभी औद्योगिक पहचान रखता था, आज एनडीए सरकार उसकी खोई विरासत को फिर से लौटा रही है.”

सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस और आरजेडी की जोड़ी बिहार को फिर उसी अंधेरे में ले जाना चाहती है, जहां से हमने उसे निकाला है. ये लोग घोषणापत्र नहीं, रेट लिस्ट लेकर आए हैं. बिहार की जनता इनकी चाल समझ चुकी है”.

इसे भी पढ़ें-

टिकारी में NDA उम्मीदवार के काफिले पर हमला, 9 गिरफ्तार

भागलपुर डीएम ने फैसिलिटेशन सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

भागलपुर में माइक्रो ऑब्जर्वरों का रैंडमाइजेशन पूरा, 148 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
94 %
6.2kmh
100 %
Thu
23 °
Fri
21 °
Sat
25 °
Sun
30 °
Mon
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here