प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान से मुंबई-बीकानेर नई ट्रेन सेवा का करेंगे उद्घाटन
Bandra Bikaner New Train: भारतीय रेलवे ने पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस और उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन के बीच एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
यह नई ट्रेन सेवा 22 मई 2025 से शुरू की जाएगी. उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के देशनोक रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उद्घाटन के बाद यह ट्रेन नियमित रूप से निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलेगी.
बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा और देशनोक.
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें शामिल हैं.
रेलवे का मानना है कि यह सेवा यात्रियों को मुंबई और राजस्थान के बीच यात्रा के लिए एक नया, सुलभ और आरामदायक विकल्प प्रदान करेगी.