प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी बिहार दौरा राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है, जिसमें अरबों नहीं बल्कि खरबों की सौगातें मिलेंगी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन, 30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास के बिक्रमगंज में एक जनसभा के दौरान औरंगाबाद जिले के नबीनगर में ₹29,947.91 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. यह अत्याधुनिक प्लांट राज्य को 1500 मेगावाट बिजली प्रदान करेगा और एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा.
बिक्रमगंज में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, प्रधानमंत्री शाम को दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन यात्रियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है.₹1216 करोड़ की लागत से निर्मित, यह टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला है, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है. इसकी दीवारों को मधुबनी पेंटिंग और अन्य पारंपरिक कलाकृतियों से सजाया गया है, जो बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती हैं. नए टर्मिनल के चालू होने से उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 हो जाएगी और यात्री क्षमता 25 लाख से बढ़कर एक करोड़ तक पहुंच जाएगी, जिससे हवाई यात्रा करने वालों को काफी सुविधा मिलेगी.
केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत बिहार में 10 नए हवाई अड्डों के निर्माण की योजना है. इनमें से मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में बनने वाले छह एयरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इन प्रस्तावित स्थलों की व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें 22 से 27 मई तक बिहार का दौरा करेंगी. इन नए एयरपोर्टों से राज्य में हवाई कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.