Bihar Power Project : भागलपुर जिले में ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट के निर्माण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 2400 मेगावाट क्षमता वाले इस प्लांट का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम का समय दोपहर 2.30 बजे तय किया गया है.
शिलान्यास समारोह ऊर्जा विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री व जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे.
केंद्रीय मंत्रियों में गिरीराज सिंह, मनोहर लाल खट्टर, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय और सतीश चंद्र दुबे भी मौजूद रहेंगे. वहीं, प्रदेश मंत्रियों में बिजेंद्र प्रसाद यादव और संतोष कुमार सिंह के अलावा स्थानीय सांसद अजय मंडल, एमएलसी और कई विधायक भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
जमीन अधिग्रहण : 96% प्रतिशत लाभुकों को हुआ भुगतान
इसे भी पढ़ें-अदाणी पावर ने बिहार में 3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना का किया ऐलान, हजारों को मिलेगा रोजगार
थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित भूमि के एवज में किसानों और रैयतों को मुआवजा दिया जा रहा है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 96 प्रतिशत लाभुकों को भुगतान हो चुका है. शेष लोगों को भी राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. हाल ही में 25 रैयतों की रकम कोषागार भेजी गई थी, वहीं 14 सितंबर को पांच और किसानों की फाइल आगे बढ़ाई गई है. इनमें कुजबन्ना और पहाड़पुर गांव के कई लाभुक शामिल हैं.
प्रशासन ने साफ किया है कि जिन रैयतों का मामला कोर्ट या भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण (LARRA) में लंबित नहीं है और जिनकी रकम बकाया है, वे सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर तुरंत भुगतान ले सकते हैं. इसके लिए केवाला, खातियान, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, आधार, पैन, बैंक पासबुक की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो लगाना जरूरी होगा.
वहीं, जिन रैयतों का निधन हो चुका है, उनके उत्तराधिकार की वंशावली पंचायत सचिव और मुखिया से प्रमाणित करानी होगी. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि मुआवजा वितरण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है.
थर्मल पावर प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह
पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है. उम्मीद की जा रही है कि यह परियोजना क्षेत्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ रोजगार और विकास के नए अवसर भी खोलेगी. साथ ही, पावर सेक्टर में बिहार की स्थिति और मजबूत होगी.
इसे भी पढ़ें-101 करोड़ से चौड़ी होगी भागलपुर-अगरपुर सड़क, 4 नवंबर को खुलेगी बिड
पावर प्लांट शिलान्यास की तैयारी पूरी, डीएम ने किया निरीक्षण
पीरपैंती में प्रस्तावित थर्मल पावर प्लांट के शिलान्यास समारोह को लेकर रविवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान कहलगांव एसडीओ अशोक कुमार मंडल, ऊर्जा विभाग के अधिकारी और परियोजना से जुड़ी कार्यकारी एजेंसी के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने और समारोह को सफल बनाने के निर्देश दिये.
जिलाधिकारी ने बताया कि यह प्लांट न केवल बिहार बल्कि पूरे उत्तर भारत में अब तक का सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश है. लगभग 29 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना अगले तीन वर्षों में पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके संचालन से भागलपुर समेत आसपास के जिलों में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार व विकास के नए रास्ते खुलेंगे. उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें.
इसे भी पढ़ें-
101 करोड़ से चौड़ी होगी भागलपुर-अगरपुर सड़क, 4 नवंबर को खुलेगी बिड
रंगरा के सधुआ चापर में बेहतर होगी पेयजल व्यवस्था, 57 लाख की योजना को मिली मंजूरी
माउंट असीसी स्कूल में सजा ओणम पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक भोज बना आकर्षण
भागलपुर में बनेगा नाला सहित दो सड़कें, 51.76 लाख से होगा निर्माण
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण