Bhagalpur News: भागलपुर में 24 फरवरी 2025 को निर्धारित प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में मंगलवार को स्वास्थ्य-सह-कृषि मंत्री मंगल पांडेय एवं श्रम संसाधन-सह-प्रभारी मंत्री, भागलपुर संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी.

Bhagalpur News: भागलपुर में 24 फरवरी 2025 को निर्धारित प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में मंगलवार को स्वास्थ्य-सह-कृषि मंत्री मंगल पांडेय एवं श्रम संसाधन-सह-प्रभारी मंत्री, भागलपुर संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि मंच का निर्माण और एयर स्ट्रीप का निर्माण, शौचालय का निर्माण, वाहन पार्किंग स्थल तथा पंडाल ( हैंगर) का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.
डीएम ने कहा कि मीडिया एवं वीवीआईपी के लिए पश्चिम की ओर से (केंद्रीय कारा के समीप) से प्रवेश द्वार रहेगा. पंडाल के सबसे अगली कतार में वीवीआईपी और मीडिया बंधु रहेंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि मंच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. लगभग 100 शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें 40 महिलाओं के लिए एवं 60 पुरुषों के लिए रहेगा.
- भागलपुर की धरती से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों खाते में जारी करेंगे.
- वाहनों की पार्किंग के लिए 27 स्थलों का चयन किया गया है, जहां 3500 बड़ी बस एवं 7500 छोटी चारपहिया गाड़ी लग सकती है.
बैठक में निदेशक, कृषि विभाग नितिन नवीन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
8 स्थानों पर टैंकर से की जायेगी पेयजल की आपूर्ति
भागलपुर डीएम ने बैठक में अवगत कराया कि 8 स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. प्रत्येक टैंकर से 8-8 नल जुड़ा रहेगा. हैंगर के उत्तर एवं दक्षिण में 150-150 फिट की दूरी पर व्यू कटर लगाया जाएगा. इस 150 फिट के बीच लोग रह सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मीडिया एवं वीवीआईपी के लिए पश्चिम की ओर से (केंद्रीय कारा के समीप) से प्रवेश द्वार रहेगा.
आम लोगों के लिए उससे आगे पूर्व में कई प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. साथ ही फ्रिस्किंग के लिए भी पर्याप्त संख्या में डीएफएमडी लगाया जाएगा.
वाहनों की पार्किंग के लिए 27 स्थलों का चयन
वाहनों की पार्किंग के लिए 27 स्थलों का चयन किया गया है, जहां 3500 बड़ी बस एवं 7500 छोटी चारपहिया गाड़ी लग सकती है. सभी वहान पार्किग स्थल कार्यक्रम स्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर है है. वीवीआईपी के लिए पार्किंग स्थल हवाई अड्डा परिसर में ही बनाई गई है.
मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए अलग अलग पार्किंग स्थल बनाई गई है. पंडाल के सबसे अगली कतार में वीवीआईपी और मीडिया बंधु रहेंगे. शेष में महिला, किसान एवं आम लोग रहेंगे. महिलाओं के बैठने के लिए अलग व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढ़ें:
भागलपुर डीएम ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण
भागलपुर में आज रात 10 बजे से डेढ़ बजे तक बंद रहेगी बिजली, जानें फीडर के बारे में
भागलपुर सिटी में स्वच्छता जागरूकता अभियान को रैंकिंग में भुनाने की कोशिश
गुड न्यूज, भागलपुर में कचहरी चौक से बाइपास जाने के लिए मिलेगा फ्लाइओवर ब्रिज
मीडिया, विशेष अतिथियों के लिए, मंच पर बैठने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए, पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए अलग-अलग रंग के पहचान पत्र निर्गत किए जाएंगे.
सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी कार्यक्रम स्थल की निगरानी
पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर एवं कई एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.
संपूर्ण देशवासियों की नजर भागलपुर पर रहेगी: मंडल पांडेय
बिहार सरकार के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री 9 करोड़ किसानों को भागलपुर की धरती से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में जारी करेंगे. इसमें भागलपुर के लगभग 2.82लाख किसान सम्मिलित हैं. इसलिए संपूर्ण देशवासियों की नजर भागलपुर पर रहेगी. यह भागलपुर वासियों एवं बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है.
यह सरकारी कार्यक्रम है. इसलिए सभी पदाधिकारी को अपने निर्धारित दायित्व का पूरी गंभीरता से निर्वहन करना होगा.
ये होंगे कार्यक्रम में शामिल
पीएम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे.