PM Modi-Wang Yi Meeting: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संदेश और तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का औपचारिक निमंत्रण दिया. वांग यी ने अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ हुई बैठक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सह-अध्यक्षता में हुई विशेष प्रतिनिधियों की 24वीं बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि बातचीत उपयोगी रही.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सीमा पर शांति और सौहार्द को सबसे अहम मानता है और लंबित मसलों का हल न्यायपूर्ण, संतुलित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य तरीके से होना चाहिए.
SCO शिखर सम्मेलन में मुलाकात का इंतजार
Prime Minister Narendra Modi meets Chinese Foreign Minister Wang Yi.
— ANI (@ANI) August 19, 2025
"Since my meeting with President Xi in Kazan last year, India-China relations have made steady progress guided by respect for each other's interests and sensitivities. I look forward to our next meeting in… pic.twitter.com/eqybZpsIFX
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई भेंट के बाद से भारत-चीन संबंध आपसी हितों और संवेदनशीलताओं के सम्मान के साथ आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि वे तियानजिन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन के दौरान अगली मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं और माना कि स्थिर, पूर्वानुमेय और रचनात्मक संबंध क्षेत्र व दुनिया की शांति-समृद्धि में सहायक होंगे.
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र पर बरसात की मार, 8 मौतें, समुद्र में हाई टाइड का खतरा
PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी, शी जिनपिंग को धन्यवाद
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि प्रधानमंत्री ने SCO शिखर सम्मेलन के निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार जताया और अपनी सहमति दी. PMO के अनुसार, प्रधानमंत्री ने चीन द्वारा सम्मेलन की अध्यक्षता के प्रति समर्थन व्यक्त किया और कहा कि तियानजिन में राष्ट्रपति शी से मुलाकात की प्रतीक्षा है. उनके मुताबिक, भारत-चीन के बीच स्थिर, विश्वसनीय और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्तर पर सकारात्मक असर डालेंगे.
इसे भी पढ़ें-
नवादा में राहुल गांधी की यात्रा में हड़कंप, काफिले की गाड़ी से पुलिसकर्मी घायल
रामदास सोरेन की विरासत संभालेगा बेटा सोमेश!, कौन लेगा राज्यसभा में शिबू सोरेन का स्थान?
शिबू सोरेन का अस्थि विसर्जन कर रांची लौटे CM हेमंत, लंबे शोक के बाद दिखी मुस्कान
बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड