26.1 C
Delhi
Sunday, May 4, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयPM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे...

    PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़ रुपये, काशी की जनता का जताएंगे आभार

    PM NARENDRA MODI दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे. लगातार तीसरी बार जीत हासिल करके प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले PM MODI के स्वागत के लिए काशी की जनता और भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे हैं.

    18 जून को शाम लगभग 3.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मेहंदीगंज जनसभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से जाएंगे. वहां वे किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे और किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. वे स्वयं सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे. अनुमान है कि इस किसान सम्मेलन में 50 हजार किसान शामिल होंगे.

    प्रधानमंत्री रात भर वाराणसी के बरेका अतिथि गृह में बिताएंगे और 19 जून की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

    PRADHANMANTRI के स्वागत की तैयारी जोरों पर है

    प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी जोरों पर है. भाजपा कार्यकर्ता बाबतपुर हवाई अड्डे और मेहंदीगंज ग्राम सभा स्थल पर उनका भव्य स्वागत करेंगे. पुलिस लाइन से दशाश्वमेध घाट और विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार तक पूरे यात्रा मार्ग में काशीवासी और भाजपा कार्यकर्ता ढोल, नगाड़े, डमरू और शंखनाद के साथ उनका अभिवादन करेंगे. गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा भी की जाएगी. काशी विश्वनाथ धाम को भी प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए फूलों से सजाया जा रहा है.

    प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहला वाराणसी दौरा

    प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला वाराणसी दौरा है. वे इस दौरान बाबा काल भैरव के मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम जाकर पूजा-अर्चना करेंगे.

    गौरतलब है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को 3.04 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है.

    ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने का उद्देश्य

    वहीं कृषि सखी कन्वर्जेंस प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर्स के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान किया जाता है ताकि वे ग्रामीण भारत में कृषि विकास में परिवर्तन ला सकें.

    प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी यात्रा काशी की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उत्सव का माहौल है। इस शोभायात्रा से न केवल प्रधानमंत्री मोदी और वाराणसी के बीच का अटूट बंधन दिखेगा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत और उल्लास का भी प्रदर्शन होगा.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    26 ° C
    26 °
    26 °
    69 %
    0kmh
    40 %
    Sun
    39 °
    Mon
    41 °
    Tue
    41 °
    Wed
    42 °
    Thu
    44 °

    अन्य खबरें