PM Modi Varanasi लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं. वो यहां से किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी देंगे.
PM Modi Varanasi Visit Live प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं. वो यहां से किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी देंगे. पीएम का जहाज 3.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वो सीधे किसान सम्मेलन में पहुंचेंगे.
5:05 PM, JUNE 18, 2024
पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, सीएम योगी ने किया स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका वाराणसी में स्वागत किया. कुछ देर में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे.
3:43 PM, JUNE 18, 2024
पीएम ने एक्स पर लिखा-आज अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवर मिलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं. काशी पहुंचने से पहले उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज शाम 5 बजे अपने अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा. यहां पीएम-किसान की 17वीं किस्त जारी करने के साथ ही कृष सखियों को प्रमाण पत्र भी दूंगा. इसके बाद गंगा आरती और दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा.
3:13 PM, JUNE 18, 2024
कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी वाराणसी पहुंचे
PM MODI के वाराणसी से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी वाराणसी पहुंच चुके हैं. शिवराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं. उनकी प्राथमिकता में किसान हैं. शिवराज सिंह ने वाराणसी पहुंचने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी किया. उनके साथ यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी थे.
2:35 PM, JUNE 18, 2024
पीएम सीधे जाएंगे मेहंदीगंज सभा स्थल
पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे मेहंदीगंज स्थित किसानों जनसभा में जाएंगें. वो हेलीकॉप्टर से जनसभा में पहुंचेंगे. किसानों की जनसभा को संबोधित करने के साथ ही डीबीटी से 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे. पीएम स्वयं सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को प्रमाण पत्र भी देंगे. किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है.
2:20 PM, JUNE 18, 2024
PM MODI आज वाराणसी में किसानों को करेंगे संबोधित
PM MODI 18 जून को शाम 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वो यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे. किसान सम्मान निधि जारी करने के साथ ही वो किसानों से संवाद करेंगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे.