प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 122वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया. अपने संबोधन में उन्होंने आतंकवाद, माओवाद और पर्यावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को साझा किया.
ऑपरेशन सिंदूर पर पूरे देश को गर्व
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी शिविरों को सटीकता से नष्ट किया. प्रधानमंत्री ने इसे बदलते भारत की ताकत बताया और कहा कि देशभर में देशभक्ति की लहर दौड़ रही है. उन्होंने बताया कि कई जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई, बच्चे पेंटिंग बना रहे हैं और कई नवजात शिशुओं का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है.
स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की अपील
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं. उन्होंने कहा कि यह देश की प्रगति में भागीदारी दिखाने का एक सीधा तरीका है.
माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में बदलाव
पीएम मोदी ने बताया कि माओवाद प्रभावित इलाकों में अब सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझारी गांव का उदाहरण दिया, जहां पहली बार बस सेवा पहुंची है. उन्होंने इसे सामूहिक प्रयासों की सफलता बताया.
गिर के शेरों की संख्या में वृद्धि
मन की बात में प्रधानमंत्री ने शेरों से जुड़ी एक खुशखबरी भी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में गुजरात के गिर क्षेत्र में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है. यह गणना 11 जिलों में फैले 35 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई, जिसमें चौबीसों घंटे निगरानी रखी गई। इस प्रक्रिया में सत्यापन और क्रॉस सत्यापन भी किया गया.