PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी को पूर्ण बहुमत वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के दो पूर्ण कार्यकालों के बाद इस बार चुनावों में अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. शपथ ग्रहण से जुड़ा हर अपडेट जानें यहां
अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
मिर्जापुर से अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुकी हैं. लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता.
8:51 PM, JUNE 9, 2024
नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नित्यानंद राय बिहार के उजियारपुर से सांसद बने हैं. तीसरी बार सांसद बने हैं.
8:49 PM, JUNE 9, 2024
रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा मंत्री के रूप में शपथ ली
रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा मंत्री के रूप में शपथ ली. पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं. कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. दो बार से राज्यसभा सांसद रहे हैं. पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं. बिहार में भी मंत्री रहे थे.
8:47 PM, JUNE 9, 2024
रामदास आठवले ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
रामदास आठवले ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. महाराष्ट्र में आरपीआईए से राज्यसभा सांसद हैं. तीन बार लोकसभा सांसद भी रहे. पिछली सरकार में भी मंत्री रहे थे.
8:45 PM, JUNE 9, 2024
श्रीकृष्णपाल गुर्जर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
श्रीकृष्णपाल गुर्जर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. फरीदाबाद से बीजेपी के सासंद बने हैं. लगातार तीसरी बार बीजेपी के सांसद बने हैं. मोदी के पहले दो कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं.