35 C
Delhi
Wednesday, July 16, 2025
- Advertisment -

PM Modi: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा; खरीफ फसलों पर बढ़ी MSP, किसानों को मिलेगा बंपर लाभ

PM Modi: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹69 बढ़ाकर ₹2,369 प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

PM Modi: मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया, जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹69 बढ़ाकर ₹2,369 प्रति क्विंटल कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

दालों को भी मिला फायदा

दालों के MSP में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है

  • तुअर: ₹450 बढ़कर ₹8,000 प्रति क्विंटल.
  • उड़द: ₹400 बढ़कर ₹7,800 प्रति क्विंटल.
  • मूंग: ₹86 बढ़कर ₹8,768 प्रति क्विंटल.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है.

अन्य फसलों को भी मिली राहत

रामतिल, रागी, कपास और तिल के MSP में भी पिछले साल की तुलना में उच्चतम वृद्धि की सिफारिश की गई है. यह वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 के अनुरूप है, जिसमें MSP को उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर रखने की घोषणा की गई थी.

Highlights:

  • बंपर बढ़ोतरी: खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के लिए MSP को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. पिछले 10-11 सालों में खरीफ फसलों के लिए MSP में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
  • अनुमानित राशि: इस बढ़ोतरी से किसानों को कुल लगभग ₹2,07,000 करोड़ रुपये का लाभ होने का अनुमान है.
  • लागत + 50%: सरकार ने हर फसल के लिए लागत का कम से कम 1.5 गुना MSP देने के वादे को पूरा करते हुए, ‘लागत प्लस 50 फीसदी’ को ध्यान में रखा है.

कृषि ऋण में भी रिकॉर्ड वृद्धि

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से संस्थागत ऋण वितरण 2014 के ₹4.26 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर दिसंबर 2024 तक ₹10.05 लाख करोड़ रुपये हो गया है. समग्र कृषि ऋण भी 2013-14 के ₹7.3 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में ₹25.49 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

इसे भी पढ़ें- ITR भरने की अंतिम तिथि बढ़ी; करदाताओं को अब 14 सितंबर तक का समय

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
heavy intensity rain
28 ° C
28 °
28 °
78 %
6.7kmh
100 %
Wed
29 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close