PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 दिसंबर 2024 शनिवार दोपहर कुवैत पहुंचे. वह 43 साल में इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गये हैं.
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत पहुंच गए हैं. कुवैत पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया है. 43 साल में इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गये हैं. पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपने ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. पीएम मोदी को बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. वह कुवैत के अमीर और कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे.
इसके बाद कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की जाएगी.
पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपने ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.
पीएम मोदी एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करने के अलावा एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे. वह कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा, “आज, मैं कुवैत राज्य के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं. हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. हम न केवल मजबूत व्यापारिक और ऊर्जा साझेदार हैं बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है.”
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
कुवैत पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "मैं कुवैत पहुंचा गया हूं, जहां मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया गया है. 43 सालों में किसी भारतीय पीएम की यह पहली यात्रा है और इससे विभिन्न क्षेत्रों में भारत और कुवैत के बीच मित्रता और मजबूत होगी. मैं आज और कल होने वाले कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं."
दोनों देशों के बीच ये अहम समझौता होगा
वहीं, भारतीय अधिकारियों ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना यात्रा का मुख्य फोकस होगा. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते के लिए कुवैत के साथ चर्चा चल रही है. मंत्रालय में सचिव (प्रवासी भारतीय मामले) अरुण कुमार चटर्जी ने एचटी को बताया कि यात्रा के दौरान कुछ द्विपक्षीय समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में कुवैत करता है.
रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा. उन्होंने कहा कि मैं महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों का इंतजार कर रहा हूं. यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा."