21.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PM Modi Kuwait Visit: कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा, देखें VIDEO

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 दिसंबर 2024 शनिवार दोपहर कुवैत पहुंचे. वह 43 साल में इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गये हैं.

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत पहुंच गए हैं. कुवैत पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया है. 43 साल में इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गये हैं. पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपने ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. पीएम मोदी को बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. वह कुवैत के अमीर और कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे.

इसके बाद कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की जाएगी.

पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपने ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.

श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे

पीएम मोदी एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करने के अलावा एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे. वह कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा, “आज, मैं कुवैत राज्य के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं. हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. हम न केवल मजबूत व्यापारिक और ऊर्जा साझेदार हैं बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है.”

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
कुवैत पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मैं कुवैत पहुंचा गया हूं, जहां मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया गया है. 43 सालों में किसी भारतीय पीएम की यह पहली यात्रा है और इससे विभिन्न क्षेत्रों में भारत और कुवैत के बीच मित्रता और मजबूत होगी. मैं आज और कल होने वाले कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं.”

दोनों देशों के बीच ये अहम समझौता होगा
वहीं, भारतीय अधिकारियों ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना यात्रा का मुख्य फोकस होगा. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते के लिए कुवैत के साथ चर्चा चल रही है. मंत्रालय में सचिव (प्रवासी भारतीय मामले) अरुण कुमार चटर्जी ने एचटी को बताया कि यात्रा के दौरान कुछ द्विपक्षीय समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में कुवैत करता है.

कुवैत रवाना होने से पहले पीएम मोदी क्या बोले?

रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा. उन्होंने कहा कि मैं महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों का इंतजार कर रहा हूं. यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा.”

पूरा कार्यक्रम क्या है? जानें

  1. दो दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के टॉप लीडर्स से मुलाकात करेंगे. वे कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं.
  2. पीएम मोदी कुवैती क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे.
  3. दोनों देशों के बीच होन वाली बैठकों में व्यापार, इनवेस्टमेंट, एनर्जी, कल्चर जैसे क्षेत्रों में संबंधों की समीक्षा की जा सकती है.
  4. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय ब्लू-कॉलर श्रमिकों के एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे.
  5. भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को मोदी संबोधित करेंगे. कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले मोदी के ‘हला मोदी’ कम्यूनिटी इवेंट की तैयारी चल रही है.
  6. गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
22 ° C
22 °
22 °
100 %
0kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें