PM Modi In Hazaribagh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब पहले जैसी नहीं रही है. कांग्रेस और राजद के रंग में रंग गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग के मटवारी मैदान में बीजेपी की परिवर्तन महासभा को संबोधित किया.
PM Modi In Hazaribagh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02 अक्तूबर बुधवार को हजारीबाग के मटवारी मैदान में बीजेपी की परिवर्तन महासभा को संबोधित किया. पीएम मोदी झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नया वोट बैंक तैयार किया जा रहा है. इसके लिए झारखंड की बलि चढ़ा दी गयी. संताल परगना इसका जीवंत उदाहरण है. उन्होंने कहा कि युवाओं का हक मारा जा रहा है. लाखों रुपये में पेपर बेचे जा रहे हैं. राज्य सरकार के संरक्षण में पेपर लीक गिरोह काम कर रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा पहले जैसी नहीं रही. अब वह कांग्रेस और राजद के रंग में रंग गयी है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नया वोट बैंक तैयार किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन महासभा में हुंकार भरते हुए कहा कि वे गारंटी देते हैं कि झारखंड में जब बीजेपी की सरकार बनेगी, झारखंड में जब एनडीए की सरकार बनेगी तो रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि कभी भी आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया है. इसलिए सत्ता में बने रहने के लिए ये लोग झारखंड में एक नया वोट बैंक तैयार कर रहे हैं. झारखंड को बलि चढ़ाकर वोट बैंक का खेल चल रहा है. इनका ये खेल कितना खतरनाक है. पिछले दो हफ्ते में झारखंड में हजारों ट्रांसफर हुए हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग. इनका बहुत बड़ा उद्योग है. इसके बहाने जेएमएम ने करोड़ों रुपए बनाए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा पर कांग्रेस का भूत सवार है. भाषा बदली, चरित्र बदला और अब ये झारखंड की आत्मा को ही बदलने चले हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेसवाले झारखंड में घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं. प्रदेश सरकार के संरक्षण में यहां पेपरलीक कराने वाले गिरोह चल रहे हैं. लाखों रुपये में एक-एक पेपर बेचकर यहां के युवाओं का हक मारा जा रहा है. करोड़ों-करोड़ों रुपए कमाये जा रहे हैं और ये पैसा उनके मालिकों तक ऊपर तक जाता है. ये पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद के रंग में रंग गयी है.