PM Modi GST Reform : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन करते हुए करदाताओं और उपभोक्ताओं को राहत का नया भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में वस्तु एवं सेवाकर (GST) में की गई बड़ी कटौती महज शुरुआत है, आने वाले समय में टैक्स दरें और घटेंगी. पीएम मोदी ने दावा किया कि 2017 से लागू जीएसटी सुधारों ने आम परिवारों, किसानों और व्यवसायियों के बजट को आसान बनाया है.
नवरात्रि पर टैक्स में राहत, आगे भी कटौती जारी
22 सितंबर 2025 को नवरात्रि के पहले दिन केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तुओं, वाहनों और रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी घटाया था. पीएम मोदी ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं और कारोबारियों दोनों को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने साफ कहा- “जीएसटी बचत उत्सव अब शुरू हुआ है, जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, टैक्स का बोझ और घटेगा.”
इसे भी पढ़ें-इंडिया 6G युग की ओर; दिल्ली में होगी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, जुटेंगे दुनिया के दिग्गज
2014 से पहले का टैक्स जंजाल
प्रधानमंत्री ने 2014 से पहले की कर प्रणाली को “जटिल और महंगी” बताते हुए उदाहरण दिए. उनके मुताबिक, उस समय 1000 रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स देना पड़ता था. जीएसटी लागू होने के बाद यह 50 रुपये हुआ और अब हालिया कटौती के बाद सिर्फ 35 रुपये रह गया है. टूथपेस्ट, तेल और शैंपू जैसी रोजमर्रा की चीजों पर पहले 31% तक टैक्स लगता था, जो अब घटकर करीब 18% रह गया है.
परिवार की जेब पर सीधा असर
मोदी ने कहा कि पहले किसी भी परिवार को सालाना 1 लाख रुपये की खरीदारी पर 25,000 रुपये टैक्स चुकाना पड़ता था. जीएसटी सुधारों के बाद यह टैक्स घटकर 5 से 6 हजार रुपये तक रह गया है. उन्होंने कहा कि आज जरूरत की अधिकांश चीजों पर सिर्फ 5% जीएसटी है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-चुनावी साल में नीतीश की बड़ी सौगात, कैमूर को 980 करोड़ की 178 परियोजनाएं
किसानों और वाहन खरीदारों के लिए राहत
पीएम मोदी ने ट्रैक्टर और वाहनों पर घटे टैक्स का उदाहरण देते हुए बताया कि 2014 में एक ट्रैक्टर पर लगभग 70,000 रुपये टैक्स लगता था, जो अब 30,000 रुपये रह गया है. यानी किसानों को सीधे 40,000 रुपये की बचत. इसी तरह थ्री-व्हीलर पर 55,000 रुपये की जगह अब 35,000 रुपये टैक्स देना पड़ रहा है. स्कूटर और मोटरसाइकिल पर भी अब 8 से 9 हजार रुपये तक सस्ते हो चुके हैं.
टैक्स सुधार से बढ़ी आय और बचत
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में टैक्स ढांचा आसान हुआ है और इससे लोगों की आय व बचत दोनों बढ़ी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में “टैक्स की लूट” होती थी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज 12 लाख रुपये तक की सालाना आय टैक्स फ्री है, जबकि कांग्रेस के दौर में सिर्फ 2 लाख रुपये तक ही छूट थी. सरकार का दावा है कि इनकम टैक्स और जीएसटी सुधारों से देशवासियों को अब तक करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत हो चुकी है.
विपक्ष पर निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी सरकार ने महंगाई कम करने और टैक्स प्रणाली को सरल बनाने का काम किया है.
जीएसटी सुधारों की अगली कड़ी
मोदी ने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर था. अब 2025 में इसे “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी” के रूप में और मजबूत बनाया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि टैक्स सुधार का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और देश की आर्थिक ताकत के साथ-साथ आम जनता पर टैक्स का बोझ और हल्का होता जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
कोलकाता में 1986 के बाद रिकॉर्ड बारिश, 10 मौतें, उड़ानें-स्कूल बंद
सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क का विरोध, आंदोलन की चेतावनी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.