PM Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक कलाओं की अनोखी छवि पेश की है. एससीओ समिट और द्विपक्षीय मुलाकातों के दौरान उन्होंने विश्व नेताओं को जो उपहार दिए, वे भारतीय शिल्प, अध्यात्म और प्रतीकात्मकता से भरपूर रहे. चाहे वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को दिया गया चांदी का शेर हो या त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया गया राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति व सरयू जल का कलश – हर भेंट एक सांस्कृतिक संदेश के साथ जुड़ी रही. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने किन देशों के शीर्ष नेताओं को क्या खास उपहार भेंट किया.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मिला चांदी का शेर
प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को एक शानदार चांदी का शेर भेंट किया, जिसे फ्यूचसाइट स्टोन के आधार पर हाथ से उकेरा गया है. यह उपहार राजस्थान की धातुकला और रत्नकारी परंपरा का बेजोड़ उदाहरण है. शेर साहस और नेतृत्व का प्रतीक है, जबकि फ्यूचसाइट स्टोन को “हीलिंग और लचीलापन” का प्रतीक माना जाता है. यह उपहार भारत की भूगर्भीय और कलात्मक विरासत को दर्शाता है.
Prime Minister Narendra Modi gifted Madhubani Painting to the Vice President of Argentina, Victoria Villarruel.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
This Madhubani painting of the Sun beautifully showcases one of India’s oldest folk art traditions from the Mithila region of Bihar. Renowned for bold lines,… pic.twitter.com/UsaMfAmasZ
अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति को दी मधुबनी पेंटिंग
पीएम मोदी ने अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति विक्टोरिया विलारुएल को मधुबनी पेंटिंग भेंट की. सूर्य को दर्शाती यह कलाकृति बिहार के मिथिला क्षेत्र की प्रसिद्ध लोककला परंपरा का जीवंत उदाहरण है. इसमें प्रयुक्त बोल्ड रेखाएं, प्राकृतिक रंग और पुष्प रूपांकन पारंपरिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक हैं. यह एक सजावटी उपहार से कहीं अधिक, भारत की सांस्कृतिक गहराई की प्रतीक है.
Prime Minister Narendra Modi gifted Kalash with sacred water from River Saryu to the PM of Trinidad and Tobago, Kamla Persad-Bissessar.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
This Kalash, filled with the sacred waters of the River Sarayu, is a revered symbol of purity, blessings, and spiritual grace. The Sarayu,… pic.twitter.com/3JialKWRzC
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को दिया गया सरयू जल से भरा कलश
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को प्रधानमंत्री मोदी ने सरयू नदी के पवित्र जल से भरा धातु कलश भेंट किया. यह कलश न केवल धार्मिकता और शुद्धता का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक परंपरा और भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या से भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है. इसे पवित्रता, स्वास्थ्य और आध्यात्मिक कल्याण का प्रतीक माना जाता है.
Prime Minister Narendra Modi gifted Kalash with sacred water from silver replica of Ayodhya Ram Temple to the PM of Trinidad and Tobago, Kamla Persad-Bissessar.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
This silver replica of the Ayodhya Ram Temple is a finely handcrafted tribute to one of India’s most sacred spiritual… pic.twitter.com/739kbxL7ZR
राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति ने जीता दिल
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कमला प्रसाद-बिसेसर को अयोध्या में बने श्री राम मंदिर की चांदी से बनी प्रतिकृति भी भेंट की. यह प्रतिकृति उत्तर प्रदेश के शिल्पकारों द्वारा तैयार की गई है और मंदिर की वास्तुकला और भव्यता को सूक्ष्म रूप में प्रस्तुत करती है. यह उपहार भारतीय संस्कृति, भक्ति और धार्मिक गौरव का प्रतीक है, जो भारत की परंपराओं और मूल्यों को वैश्विक मंच पर उजागर करता है.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड