PM Modi Bihar Visit
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज 24 अप्रैल को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर मधुबनी पहुंचेंगे. यहां कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी है. इस भीड़ में एक शख्स के हाथ में पोस्टर दिखा, जिसपर लिखा है “चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार…”. जनसभा में यहां पीएम सीधा झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचेंगे.
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से पीएम मोदी के कार्यक्रम का स्वरूप बदल गया है. पीएम मोदी झंझारपुर में पहले भव्य रैली को संबोधित करने वाले थे.
लेकिन, अब वे शोक सभा में शामिल होंगे. पीएम का यह बिहार दौरा महज 55 मिनट का है. इस दौरान उनका संबोधन सिर्फ 15 मिनट का होगा.
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय, सांसद संजय झा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और नितिन नवीन मौजूद रहेंगे. पीएम आज अपने कार्यक्रम के दौरान मधुबनी वासियों को करीब 13,480 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. यहां वे कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.