PM Modi Bihar Visit: चुनावी समर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे. बिहार में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित इस विशाल जनसभा में उनका पारंपरिक मखाने की माला से स्वागत किया गया. उन्होंने दावा किया कि बिहार एक सुर में कह रहा है. फिर आएगी एनडीए सरकार. सुशासन की राह मजबूत होगी और जंगलराज की वापसी नहीं होने दी जाएगी.
“छठ के बीच इतनी भीड़, गुजरात में भी दुर्लभ”
पीएम मोदी ने जनसभा में उमड़ी भीड़ को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी आधी जिंदगी गुजरात में काम करते हुए गुजारी है, मगर इतनी बड़ी भीड़ वहां भी कम ही देखने को मिलती है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व के दौरान इतने लोग यहां पहुंचे, यह बिहार के उत्साह और समर्थन का प्रमाण है. मंच से उनका नारा गूंजा. “नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार.” उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार अब तक का सबसे बड़ा जनादेश हासिल करेगा और हर रिकॉर्ड तोड़ देगा.
मोबाइल फ्लैश की रोशनी और लालटेन पर तंज
इसे भी पढ़ें-सीएम फेस बने तेजस्वी, बोले-14 करोड़ बिहारी ही होंगे असली CM; दिलाया बड़ा भरोसा
प्रधानमंत्री ने सभा में मौजूद लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह किया. देखते ही देखते पूरा मैदान रोशनी से जगमगा उठा. इसी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा. “इतनी उजास में भी लालटेन की जरूरत है क्या.” मोदी का कहना था कि जनता अब लालटेन काल से बाहर निकल चुकी है और पूरा देश यह देख रहा है.
RJD-कांग्रेस पर आरोप. जननायक का अपमान बर्दाश्त नहीं
मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस घोटालों के मामले में जमानत पर चल रहे हैं. भ्रष्टाचार की लत उन्हें जननायक की उपाधि तक का दुरुपयोग करा रही है. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान देशवासियों को मंजूर नहीं और इसे किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा.
कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि. बड़ी संख्या में नेता मौजूद
सभा से पहले प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ग्राम पहुंचे. उन्होंने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को नमन किया और उनके परिवारजनों से भेंट की. समस्तीपुर के दुधपुरा में आयोजित इस सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, नित्यानंद राय सहित कई बड़े चेहरे मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी — चीन पर 155% तक टैरिफ और हमास को भी मिली सख्त धमकी
ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

