PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर आ सकते हैं और इस बार संभावित ठिकाना है पूर्वी चंपारण का मोतिहारी. भाजपा संगठन और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक 18 जुलाई को पीएम मोदी मोतिहारी में एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र या महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन या शिलान्यास हो सकता है. साथ ही वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
सम्राट चौधरी पहुंचेंगे मोतिहारी, तैयारियों की लेंगे समीक्षा
पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मोतिहारी पहुंच रहे हैं. वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे और भाजपा पदाधिकारियों से भी रणनीति पर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती.
Also Read-चीन के राष्ट्रपति लापता! शी जिनपिंग की गैरहाजिरी ने बढ़ाया सियासी सस्पेंस
पिपराकोठी या विश्वविद्यालय में हो सकता है कार्यक्रम
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं. साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि वे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की आधारशिला रख सकते हैं.
बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
पूर्वी चंपारण के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने पुष्टि करते हुए कहा है कि 18 जुलाई को पीएम मोदी के मोतिहारी आगमन की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि तैयारियां जोरों पर हैं और अब केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार
कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी