PM Modi Bhagalpur Visit
PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) सोमवार को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. पीएम हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) सोमवार को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. पीएम हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. भागलपुर की धरती से देश के 09 करोड़, 80 लाख किसानों के खाते में किसान समृद्धि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली जाएगी. यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत जारी की जाएगी.
सिनेमा हॉल के मालिक कितनी देर दिखा सकते हैं विज्ञापन, यहां जानें क्या कहता है नियम?
WhatsApp ने फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के लिए लिया एक्शन, 84 लाख से अधिक अकाउंट्स कर दिए ब्लॉक
दोपहर 2.15 बजे से 3:15 बजे :
पीएम का कार्यक्रम हवाई अड्डा मैदान में होगा. पीएम के आगमन को लेकर हवाई अड्डा परिसर व आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा काफी कड़ी है. एसपीजी, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा एनडीए घटक दल के केंद्रीय व राज्य सरकार के 18 मंत्री व सांसद उपस्थित रहेंगे. अन्य नेता मंच के नीचे रहेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री दोपहर 02.05 बजे भागलपुर पहुंचेंगे.
महत्वपूर्ण बातें
इन बड़ी परियोजनाओं की घोषणा और शिलान्यास की संभावना
1. सुल्तानगंज में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट.
2. भागलपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस.
3. पीरपैंती को मिलेगा थर्मल पावर प्लांट.
4. विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास संभव.