PM-KISAN 21st Instalment: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 21वीं किस्त जारी कर दी है. इस बार जिन राज्यों को प्राथमिकता दी गई है, उनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं. हाल ही में बाढ़ और भूस्खलन से इन इलाकों में बड़ी तबाही हुई थी. ऐसे हालात में सरकार ने सीधे किसानों के बैंक खातों में सहायता राशि भेज दी है, ताकि वे खेती-बाड़ी से जुड़ा काम दोबारा शुरू कर सकें.
किसानों के लिए त्वरित राहत
आपदा से प्रभावित किसानों को तुरंत सहारा देने के लिए यह फैसला लिया गया. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस राशि का मकसद किसानों को रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने और खेती की तैयारियों में मदद करना है.
पीएम का दौरा और पैकेज
सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित राज्यों का जायजा लिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने 4,300 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर किया. इस राहत पैकेज में मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद के साथ-साथ PM CARES for Children योजना के तहत बच्चों को भी सहायता प्रदान की गई.
राज्यवार विवरण (21वीं किस्त)
राज्य | लाभार्थी (संख्या) | स्थानांतरित राशि (₹ करोड़) | कुल अब तक (₹ करोड़) |
---|---|---|---|
हिमाचल प्रदेश | 8,01,045 | 160.21 | 3,631 |
पंजाब | 11,09,895 | 221.98 | 6,553 |
उत्तराखंड | 7,89,128 | 157.83 | 3,442 |
योजना का अब तक का असर
24 फरवरी 2019 को शुरू हुई पीएम-किसान योजना के तहत सिर्फ इन तीन राज्यों के किसानों को ही अब तक 13,626 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है. इस स्कीम से लाखों किसानों को लगातार लाभ मिल रहा है.
बाकी राज्यों का क्या?
केंद्र ने साफ किया है कि हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को किस्त अग्रिम दी गई है. बाकी राज्यों के किसानों को उनका भुगतान तय शेड्यूल के अनुसार मिलेगा.
स्टेटस ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in
- ‘Know Your Status’ या ‘Beneficiary List’ विकल्प चुनें.
- आधार या मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरिफाई करें.
- स्क्रीन पर लाभ की ताजा जानकारी दिख जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.