PM Modi Bhagalpur Visit
PM Modi Bhagalpur Visit: पीएम मोदी का कार्यक्रम भागलपुर में आज सोमवार 24 फरवरी 2025 को निर्धारत है. प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है और जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. आइए जानें, कार्यक्रम स्थल पर किस तरह का समान ले जाना वर्जित है.
PM Modi Bhagalpur Visit: पीएम मोदी का कार्यक्रम भागलपुर में आज सोमवार 24 फरवरी 2025 को निर्धारत है. प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है और जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. इसमे उन्हें बताया कि कार्यक्रम स्थल पर किन-किन चाजों को ले जाना वजित हैं. कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल के अतिरिक्त कोई भी वस्तु यानी इलेक्टॉनिक गैजेट यानी, मोबाईल चार्जर, पावर बैंक के अतिरिक्त पानी की बोतल, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, लाइटर आदि ले जाना वर्जित है.
पीएम का भागलपुर दौरा आज, किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा
कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का झोला, बैग, फूल-माला, गुलदस्ता, काले रंग का वस्त्र, रिजॉर्ट रूमाल, दुपट्टा, काले रंग का गमछा भी कार्यक्रम स्थल पर ले जाना वर्जित है. सभी रूट के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही लगाना सुनिश्चित करेंगे. जिस यातायात साधन से कार्यक्रम में आयेंगे उसी यातायात साधन से वापस भी जायेंगे.
पार्किंग स्थलों पर भी जिला प्रशासन की ओर से पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था रहेगी. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित यातायात रूट का उपयोग करेंगे. प्रवेश द्वार से ही कतारबद्ध एवं जांचोपरांत प्रवेश करेंगे. सभास्थल पर आमजन एक दूसरे से थोड़ी दूरी बनाकर रखेंगे और बैरिकेडिंग से अपनी दूरी बना कर रखेंगे. किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे.
किसी भी प्रकार की अफवाह मिलने पर निकट के पुलिस पदाधिकारी को सूचित करेंगे. सभा स्थल पर चिकित्सीय टीम की व्यवस्था रहेगी.