Platform Ticket: त्योहारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि 15 से 31 अक्टूबर तक मुंबई के बांद्रा टर्मिनल और गुजरात के सूरत, उधना व वापी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद रहेगी. इस दौरान केवल कुछ विशेष श्रेणी के लोगों को ही टिकट जारी किया जाएगा.
पिछले साल भगदड़ से सबक
बीते साल अक्टूबर में बांद्रा टर्मिनल पर दिवाली यात्रा के दौरान अफरा-तफरी में नौ यात्री घायल हो गए थे. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने की तैयारी की है.
भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन का मकसद
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के मुताबिक, त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगजनों और ऐसे यात्रियों को छूट दी जाएगी जिन्हें स्टेशन पर किसी की मदद की जरूरत होती है.
इसे भ्ळाी पढ़ें-जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
मध्य रेलवे ने भी अपनाया कदम
पश्चिम रेलवे की तरह मध्य रेलवे ने भी त्योहारों में भीड़ पर नियंत्रण के लिए यह नियम लागू किया है. मुंबई मंडल के प्रमुख स्टेशन — सीएसएमटी, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी), ठाणे, कल्याण और पनवेल — पर 16 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक रहेगी. इस अवधि में केवल वरिष्ठ नागरिकों, बीमार यात्रियों, बच्चों और महिलाओं को आवश्यकता अनुसार टिकट उपलब्ध कराया जाएगा.
यह कदम दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनज़र उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें-
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस