Azerbaijan Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. लैंडिंग के वक्त अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास हुआ. विमान ने अजरबैजान से रूस के लिए उड़ान भरी थी.
Azerbaijan Airlines Plane Crash: काजिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. अजरबैजान एयरलाइन का एक विमान लैंडिग के दौरान क्रैश हो गया. इस विमान में 70 से ज्यादा लोग सवार थे. घटना में कई लोगों की मौत की खबर है. सोशल मीडिया पर इस विमान के क्रैश का एक वीडियो भी तेजी वायरल हो रहा है. लैंडिंग के वक्त जैसे ही विमान क्रैश हुआ वहां आग का गुबार देखा गया. घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.
UPDATE: At least 10 survivors after passenger plane crashes near Aktau Airport in Kazakhstan. – BNOpic.twitter.com/TLbgBSUhId
— AZ Intel (@AZ_Intel_) December 25, 2024
कजाकिस्तान के अधिकारियों ने 12 लोगों के बचने की जानकारी दी है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विमान लैंडिंग के वक्त जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई और आग का गुबार उठ रहा है. हादसे के तुरंत बाद राहत-बचाव का काम शुरू किया गया. इस विमान में 67 यात्री और पांच क्रू मेंबर शामिल थे.
🇰🇿🚨‼️ PLANE CRASH: Multiple people stood up and walked away after the plane crash!
— Lord Bebo (@MyLordBebo) December 25, 2024
Crazy footage. pic.twitter.com/kIoKiZ4Bim
बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी
अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243. बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में विमान क्रैश कर गया. अधिक जानकारी आगे भी शेयर की जाएगी.
विमान को किया गया था रूट डायवर्ट
रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक ये प्लेन अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोन्जी आ रहा था. चेचन्या एयरपोर्ट के मुताबिक कोहरे की वजह से विमान को मखाचाकला की ओर डायवर्ट किया गया था. कजाकिस्तान के 52 फायरफाइटर्स और 11 दमकल सेवाएं रेस्क्यू में लगी हैं. हादसे वाली जगह पर ऑपरेशनल मुख्यालय बना दिया गया है.
A passenger plane crashed near the city of Aktau in Kazakhstan. Initial reports suggested there were survivors. Emergency services were trying to put out a fire at the crash site, reports Reuters citing Central Asian country's Emergencies Ministry
— ANI (@ANI) December 25, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के एयरपोर्ट के पास एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह विमान अजरबैजान एयरलाइंस का है, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में विमान जमीन से टकराता है और उसमें भीषण आग लग जाती है.