29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBHAGALPUR में 05 फीट चौड़ी सड़क पर 3.5 फीट में छर्री का...

    BHAGALPUR में 05 फीट चौड़ी सड़क पर 3.5 फीट में छर्री का ढेर, जानिए फिर क्या हुआ ?

    Bhikhanpur Trimurti Chowk-Mundichak के बीच एक जगह पर सड़क की चौड़ाई का आधा से ज्यादा भाग गुरुवार को पूरे दिन ब्लॉक रहा. करीब पांच फीट चौड़ी सड़क पर साढ़े तीन फीट में छर्री का ढेर रहने से पूरे दिन इस मार्ग पर रूक-रूक का जाम लगता रहा. डेढ़ फीट रह गयी सड़क पर छोटी चारपहिया वाहनें तो किसी तरह से निकल जा रही थी लेकिन, बड़ी गाड़ियों को वापस होना पड़ रहा था. गाड़ियों के घुमाने की वजह से भी इस रोड पर जाम लगता रहा है. नगर निगम की टीम आये दिन अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में निकलती है. लेकिन, इस तरह की मनमानी करने वालों पर अंकुश लगाने में वह लगभग फेल है. इसका जाता उदाहरण सैंडिस कंपाउंड के सामने पुलिस लाइन की ओर के मार्ग पर तीन महीने तक बालू सड़क पर गिरा रहा लेकिन, निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. वहीं, राधा रानी सिन्हा रोड में भी काफी दिनों तक सड़क पर बालू-छर्री पड़ा था, यहां भी कार्रवाई से वह पीछे हट गयी थी.

    • मनमानी करने वालों पर अंकुश लगाने में नगर निगम फेल.
    • मार्ग पर रूक-रूक का लगता रहा जाम.
    • घर-मकान बनाने वाले देख रहे सिर्फ अपनी सुविधा.

    सड़क पर पड़े मेटेरियल को कर रहा नजरअंदाजशहर में कई जगहों पर कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है. घर-मकान बनाने वाले अपनी सुविधा देख सड़क पर ही बालू-छर्री गिरा दे रहे हैं. नगर निगम के अतिक्रमण शाखा की टीम देखती भी है लेकिन, कार्रवाई नहीं कर पा रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि उनको कार्रवाई करने से कोई रोक रहा है. यही हाल रहा, तो इस तरह से बेतरतीब तरीके से मकान निर्माण के मेटेरियल सड़क पर गिरा रहा, तो दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    29 ° C
    29 °
    29 °
    74 %
    1.5kmh
    5 %
    Sat
    29 °
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें