UP News: लखनऊ पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने वर्क फ्रॉम होम और डिजिटल टास्क के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. टेलीग्राम एप के ज़रिए जुड़े इस गिरोह के तार चीन, बर्मा और वियतनाम तक फैले थे. पुलिस ने आठ ठगों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से 1.75 लाख रुपये नकद, दर्जनों मोबाइल, ATM कार्ड और पासबुक जब्त की गई है.
टेलीग्राम से जोड़ते थे विदेशी ठगों से
DCP क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम, हरियाणा और केरल जैसे राज्यों से शिकायतें मिली थीं कि टेलीग्राम के माध्यम से चाइनीज रैकेट से जुड़े लोग वर्क फ्रॉम होम, डिजिटल अरेस्ट और टास्क फ्रॉड के बहाने ठगी कर रहे हैं. जांच में पता चला कि यह गैंग लोगों से पैसे वसूल कर उसे USDटी (क्रिप्टोकरंसी) में बदलकर विदेशी खातों में भेज देता था और पुलिस के पहुंचने से पहले ही रकम गायब कर देता था.
ठगी के पैसों से ऐश करते थे आरोपी
Also Read-नशे में चूर ड्रग इंस्पेक्टर की दबंगई, SHO का कॉलर पकड़कर दी धक्का
गिरफ्तार आरोपियों में सभी युवा हैं, जो आलीशान जीवन जीने के लिए ठगी के पैसों का इस्तेमाल करते थे. पुलिस को उनके किराए के मकानों से महंगे मोबाइल, कई बैंक दस्तावेज और ठगी से जुड़ी सामग्री मिली है. अब पुलिस उन बैंकों और खातों की जांच में जुटी है, जिनके ज़रिए यह नेटवर्क काम करता था.
Also Read-बिहार में CBI की दबंग कार्रवाई से मचा हड़कंप; घूस लेते IRS अफसर समेत 3 गिरफ्तार
विदेशी लिंक की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि गिरोह के कुछ और सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस नेटवर्क के माध्यम से देश के साइबर सिस्टम से भी खिलवाड़ किया जा रहा था, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिहाज़ से खतरनाक है. जनता से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी ऑफर या लिंक पर भरोसा न करें जो असामान्य कमाई का वादा करे.
इसे भी पढ़ें-सुबह-सुबह बम की धमकी से कांपी दिल्ली, 4 नामी स्कूलों में मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें-‘सिर्फ मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए’–छात्रा की मौत पर फूटा गुस्सा, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस