Pawan Singh News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब साफ बयान दे दिया है. लगातार यह खबरें चल रही थीं कि वे बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया.
सोशल मीडिया पर किया साफ ऐलान
इसे भी पढ़ें-बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती
बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह
— HelloCities24 (@Hc24News) October 11, 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने स्पष्ट किया कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा, “मैंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं की थी. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही था, हूं और रहूंगा.” pic.twitter.com/AkXMz2DKyy
पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा.” उनके इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वे किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद बढ़ी थीं अटकलें
बीते दिनों पवन सिंह ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, नेता ऋतुराज सिन्हा और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी. इसके अलावा, वे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे. इन मुलाकातों के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि वे आरा या किसी अन्य सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं. लेकिन अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने इन तमाम राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.
निजी जीवन को लेकर भी हैं चर्चा में
इधर, पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे यह मामला कानूनी रूप ले चुका है. ऐसे माहौल में पवन सिंह का यह बयान सामने आना बताता है कि फिलहाल वे किसी भी चुनावी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहते. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल पार्टी के प्रति निष्ठावान रहेंगे, लेकिन उम्मीदवार नहीं बनेंगे.
इसे भी पढ़ें-
मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन