भोजपुरी स्टार पवन सिंह
Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह(Pawan Singh) ने एलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव लडेंगे. लेकिन, वे किस पार्टी से चुनाव लडेंगे, इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है. इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है.
Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह(Pawan Singh) विधानसभा चुनाव लडेंगे. उन्होंने बिहार से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनव के बाद अब विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. हालांकि, यह क्लियर नहीं किया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. इसको उन्होंने सस्पेंस में रखा है. उनसे जब सवाल किया गया, तो सिर्फ मुस्कुरा कर यह कहा कि थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, इस बारे में पता चल जायेगा. इधर, विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान के बाद से उनकी बीजेपी से नजदीकी होने का चर्चा जोरशोर से हो रही है.
पवन सिंह(Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह भी चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने भी बिहार से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दोनों पति-पत्नी राजनीति में किस भूमिका में नजर आयेंगे, यह आने वाला वक्त में दिखेगा.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह(Pawan Singh) ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अलग काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनके साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय थीं. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.