35.1 C
Delhi
Thursday, August 21, 2025
- Advertisment -

Patna University: पटना युनिवर्सिटी सीनेट चुनाव; 15 में से 8 शिक्षक निर्विरोध निर्वाचित

Patna University: पटना विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को सीनेट के 15 शिक्षक सदस्यों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराए. सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय परिसर में दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे.

Patna University: पटना विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को सीनेट के 15 शिक्षक सदस्यों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराए. सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय परिसर में दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. बूथ संख्या एक पर डॉ. सादिक हुसैन और बूथ संख्या दो पर प्रो. परिमल खान ने पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाईं.

चुनाव यूनिट 1 के ओबीसी वर्ग, यूनिट 2 के एससी वर्ग और ग्रुप इ के कुल चार पदों के लिए शिक्षकों ने मतदान किया. इस चुनाव में कुल 15 सीटों के लिए प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें आठ शिक्षक पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे.

मतदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो यूनिट एक (ओबीसी) में 132 पंजीकृत मतदाताओं में से 115 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, यूनिट 2 (एससी) में 210 में से 178 शिक्षकों ने मतदान किया. इसके अतिरिक्त, यूनिट 2 के ग्रुप ए में कुल 50 शिक्षक मतदाताओं में से 47 ने वोट डाला। इन आंकड़ों से शिक्षकों की चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी स्पष्ट होती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोपहर 3 बजे सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी और विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शालिनी ने मतपत्रों की गिनती शुरू करने की घोषणा की. निष्पक्ष मतगणना के बाद प्रो. शालिनी ने विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

नवनिर्वाचित सीनेट सदस्यों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार, कुलसचिव प्रो. शालिनी, कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार, सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों और शिक्षकों ने हार्दिक बधाई दी.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी है कि शनिवार को सीनेट के कर्मचारी संवर्ग के सदस्यों के चुनाव विश्वविद्यालय के अनुसद भवन में आयोजित किए जाएंगे. यह चुनाव सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा.

विभिन्न श्रेणियों से निर्वाचित सीनेट सदस्यों की सूची इस प्रकार है.

यूनिट 1

ग्रुप ए: डॉ. मनोज प्रभाकर (निर्विरोध), डॉ. विजेता सिंह (निर्विरोध)
ग्रुप बी: डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता (निर्विरोध)
ग्रुप सी: डॉ. सत्येंद्र दत्त मिश्रा (निर्विरोध)
ओबीसी: डॉ. शिव शंकर सिंह (विजयी) – 64 मत, डॉ. दिलीप कुमार – 49 मत
एससी: 01 सीट रिक्त
एसटी: प्रो. विनय सोरेन (निर्विरोध)

यूनिट 2

ग्रुप डी: डॉ. नकी अहमद जॉन (निर्विरोध), डॉ. जियाउल हसन (निर्विरोध)
ग्रुप इ: डॉ. सलीम जावेद (विजयी) – प्रथम वरीयता 21 मत, डॉ. शोभन चक्रवर्ती (विजयी) – प्रथम वरीयता 18 मत, डॉ. सशी रंजन – प्रथम वरीयता 06 मत
एससी: डॉ. दीप नारायण (विजयी) – प्रथम वरीयता 54 मत, प्रेम प्रकाश पंकज – प्रथम वरीयता 41 मत, डॉ. वाल्मीकि राम – प्रथम वरीयता 39 मत, रिशु राज – प्रथम वरीयता 26 मत
एसटी: डॉ. सुप्पन प्रसाद सिंह (निर्विरोध)
ओबीसी: 02 सीटें रिक्त

Highlights

  • शिक्षक सीनेट चुनाव संपन्न: पटना विश्वविद्यालय में सीनेट के 15 शिक्षक सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ.
  • दो मतदान केंद्र: चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विश्वविद्यालय में बनाए गए दो मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
  • आठ शिक्षक निर्विरोध: कुल 15 सीटों में से 8 शिक्षक विभिन्न श्रेणियों में निर्विरोध निर्वाचित हुए.
  • मतदान प्रतिशत: यूनिट 1 (ओबीसी) में 132 मतदाताओं में से 115 (87.12%), यूनिट 2 (एससी) में 210 में से 178 (84.76%) और यूनिट 2 (ग्रुप ए) में 50 में से 47 (94%) शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • मतगणना और परिणाम: दोपहर 3 बजे मतगणना शुरू हुई और चुनाव अधिकारी प्रो. शालिनी ने विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की.
  • बधाइयों का दौर: कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार, कुलसचिव प्रो. शालिनी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी.
  • कर्मचारी सीनेट चुनाव आज: शनिवार को विश्वविद्यालय के अनुसद भवन में कर्मचारी संवर्ग के सीनेट सदस्यों के लिए चुनाव होगा.
इसे भी पढ़ें- बौंसी रेल पुल पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू; 03 एजेंसियों ने भरा तकनीकी निविदा
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
53 %
3.5kmh
100 %
Thu
34 °
Fri
35 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close