Patna School Closed: DM ने अपने आदेश में लिखा है कि स्कूल टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहकर अपने काम करेंगे, लेकिन बच्चे स्कूल नहीं आयेंगे.भागलपुर में स्कूल बंद रहने की अवधि पूरी होने से ये अब खुलेंगे.
Patna School Closed पटना में गर्मी में कोई कमी नहीं आने से स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है.पटना के डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि गर्मी को देखते हुए पटना जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.इससे पहले पटना के डीएम ने 17 जून को जारी आदेश में लिखा गया है कि ‘भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है. जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है’ इसके देखते हुए 19 जून तक पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे. प्रचंड गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम ने एक बार फिर से 22 जून तक पटना जिला के सभी स्कूल (प्राइवेट और सरकारी) बंद रहेंगे.
जारी आदेश में कहा
जिला दंडाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज जारी अपने आदेश में कहा है कि पटना दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के हत पटना जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में क्लास 8 तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूं. इस अवधि में स्कूल टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहकर अपने काम करेंगे. लेकिन बच्चे स्कूल नहीं आयेंगे. उन्होंने जारी आदेश में लिखा है कि यह आदेश 20 जून 2024 से शुरू होकर 22 जून 2024 तक लागू रहेगा।’ इस आदेश से स्पष्ट है कि पटना के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं 22 जून 2024 तक बंद रहेंगे. यानी बच्चों की छुट्टी रहेगी. लेकिन शिक्षकों और अन्य स्कूल कर्मचारियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे. उनके लिए ये छुट्टी नहीं होगी.