Patna Road Accident: पटना सिटी में तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी है, इस घटना में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
Patna Road Accident: पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना शिकारपुर आरओबी पुल के पास की है. अज्ञात वाहन ने स्कूटी टक्कर मार दी है. स्कूटी पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल(NMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ले रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक एक ही स्कूटी से शिकारपुर पुल से पटना सिटी की ओर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
घायलों की हुई पहचान
बाइपास थाना प्रभारी के अनुसार घायलों की पहचान कर ली गई है. सभी पटना सिटी इलाके के रहने वाले हैं. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.