21.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Patna News: पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप से मारपीट; डॉक्टरों पर बंधक बनाने का आरोप

Patna News: यह पूरी घटना तब हुई जब मनीष कश्यप किसी काम से अस्पताल पहुंचे थे और उनकी जूनियर डॉक्टरों से किसी बात पर तीखी बहस हो गई, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए.

- Advertisement -

Patna News: एक चौंकाने वाली घटना में, बिहार के जाने-माने यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में बेरहमी से मारपीट की गई है. इतना ही नहीं, उन पर जूनियर डॉक्टरों द्वारा अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में बंधक बनाने का गंभीर आरोप भी लगा है. यह पूरी घटना तब हुई जब मनीष कश्यप किसी काम से अस्पताल पहुंचे थे और उनकी जूनियर डॉक्टरों से किसी बात पर तीखी बहस हो गई, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए.

क्या हुआ पीएमसीएच में?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विवाद बढ़ने के बाद डॉक्टरों ने कथित तौर पर मनीष कश्यप को अधीक्षक के ऑफिस में ले जाकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया. इस अप्रत्याशित घटना के बाद पीएमसीएच परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों के बीच दहशत फैल गई.

विवाद का कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल, मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच विवाद की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. पटना के टाउन एएसपी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यूट्यूबर संभवतः अस्पताल परिसर में वीडियो शूट कर रहे थे, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई.

इसे भी पढ़ें-

मनीष पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई 

यह पहला मौका नहीं है जब मनीष कश्यप का नाम किसी विवाद से जुड़ा है. पिछले साल, तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा की अफवाहों के दौरान, मनीष ने अपने चैनल पर एक फर्जी वीडियो पोस्ट किया था. इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने उन पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था. तमिलनाडु सरकार ने उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत भी कार्रवाई की थी, जिसके तहत उनके खिलाफ 6 मामले दर्ज हुए थे. लगभग 9 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें रिहाई मिली थी.

हाल ही में, सारण जिला प्रशासन ने भी 11 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिन पर एकतरफा खबरें चलाने का आरोप है. इन चैनलों में मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है. सारण पुलिस की साइबर सेल ने इन सोशल मीडिया पेजों पर कार्रवाई की है और मनीष कश्यप पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कुछ धाराओं के तहत भी मामला दर्ज हुआ है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
23 ° C
23 °
23 °
94 %
1.5kmh
1 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें