33.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Patna News : मेयर ढाई घंटे करती रहीं इंतजार, नगर आयुक्त समेत अधिकारी नदारद, तीसरी बार बैठक स्थगित

Patna News : पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक फिर स्थगित हो गई. मेयर और सदस्य घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन नगर आयुक्त नहीं पहुंचे. लगातार तीसरी बार बैठक टलने से विकास कार्यों पर निर्णय लंबित हो गया और मेयर ने नगर आयुक्त पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया.

- Advertisement -

Patna News : पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को फिर आयोजित नहीं हो सकी. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के अनुपस्थित रहने से तीसरी बार बैठक अधर में लटक गई. दोपहर 12:30 बजे से तीन बजे तक मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी कुमारी और समिति सदस्य मनोज कुमार, बिनोद कुमार, कुमार संजीत, अनिता देवी, कांति देवी, श्वेता राय व कावेरी सिंह बैठक स्थल पर इंतजार करते रहे. लेकिन, कोई अधिकारी मौजूद नहीं था.

यहां तक कि अनुपस्थिति की जानकारी भी नहीं दी गई. जबकि नगर सचिव ने 13 सितंबर को ही सभी को पत्र भेजकर 16 सितंबर की बैठक तय कर दी थी. बैठक नहीं होने से वार्डों में विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव लंबित रह गए.

नाराज मेयर और समिति सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर आयुक्त के रवैये को तानाशाही बताया और कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की जानकारी देंगे. जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन और कोर्ट का सहारा भी लेंगे.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश का तोहफा, श्रमिकों के खातों में पहुंचे 802 करोड़

पहले भी दो बार टल चुकी है बैठक

सशक्त स्थायी समिति की बैठक इससे पहले भी दो बार रद्द हो चुकी थी. 26 अगस्त को मुख्यमंत्री के शिलान्यास और मंगल तालाब कार्यक्रम के कारण मीटिंग स्थगित की गई थी. उसके बाद छह सितंबर को बैठक बुलाने की कोशिश हुई, लेकिन 200 में से सिर्फ चार एजेंडा मिलने पर इसे 16 सितंबर के लिए टाला गया. मंगलवार को भी नगर आयुक्त और अधिकारियों की गैरमौजूदगी के कारण तीसरी बार बैठक नहीं हो सकी.

समिति सदस्य बिनोद कुमार ने कहा कि नगर आयुक्त और सचिव के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर कोई जवाब नहीं मिला. उनका कहना था कि यदि व्यस्तता थी तो पूर्व सूचना दी जानी चाहिए थी. सदस्य कुमार संजीत ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होने वाली है, ऐसे में काम रुक जाएंगे. उन्होंने समिति के चुनाव कराने के विभागीय फैसले पर भी सवाल उठाया.

मेयर का जवाब और आरोप

मेयर सीता साहू ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से भेजे गए शो-कॉज नोटिस का 245 पेज का जवाब विभाग को भेजा गया है. उनका आरोप है कि जांच की जिम्मेदारी संयुक्त नगर आयुक्त रहे देवेंद्र सुमन को दी गई, जो पहले नगर आयुक्त के अधीन काम कर चुके हैं. ऐसे में रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण है.

मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त विशेष सचिव के पद पर रहते हुए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. भ्रष्टाचार और निरंकुश व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

निगम प्रशासन का पलटवार

दूसरी ओर, नगर निगम प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि मेयर की अगुवाई में होने वाली बैठकों में जरूरी एजेंडे शामिल नहीं किए जाते. इसका असर विकास योजनाओं पर पड़ रहा है और निगम की छवि खराब हो रही है. प्रशासन ने कई नियमों का हवाला देते हुए कामकाज में कमियों का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें-

पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें

अचानक बिहार पहुंचने जा रहे हैं अमित शाह, क्या राजनीति में आने वाला है नया मोड़?

AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत

बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
30 ° C
30 °
30 °
84 %
1.5kmh
75 %
Wed
30 °
Thu
33 °
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here