Patna: शादी का झांसा देकर अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध बनाना और फिर गर्भवती होने पर छोड़ देना बिहार के बाढ़ के एक युवक को महंगा पड़ गया.
Patna: पटना जिले के बाढ़ के एक युवक ने भाभी को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाया था.इस 6 साल पुरानाे मामले में पटना सेशन कोर्ट ने 27 नवंबर बुधवार को आरोपी देवर के खिलाफ फैसला सुनाते हुए 10 साल की जेल की सजा सुनाई है. साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर ढाई साल की जेल अलग से काटनी पड़ेगी. युवक बाढ़ थाना क्षेत्र के हसुआरा गांव का है.
युवक ने भाभी को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाया था. इस अवैध संबंध के दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. इस बात की जानकारी होते ही आरोपी ने पीड़िता को छोड़ दिया था. जिसके बाद पीड़िता ने 2008 में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच होने के बाद इस केस को सुनवाई के लिए पटना सेशन कोर्ट को सौंप दिया गया था.
अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना को पीड़िता को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है. पटना के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) संगम सिंह ने मामले में सुनवाई के बाद मंगलवार को आरोपी रजनीश कुमार पांडे को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई.