76th Republic Day: गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ा एलान किया है. बिहार सरकार इस साल 12 लाख नौकरी देगी.
Republic Day 2025: पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया.इस अवसर पर राज्यपाल ने गांधी मैदान से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. उन्होंने एलान किया है कि इस साल बिहार सरकार 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगी. 34 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी.राज्यपाल ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. राज्यपाल ने कहा कि बीते सालों में 9 लाख लोगों को नौकरियां देना और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना शामिल है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी इस अवसर पर मौजूद रहे. गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Also Read: भागलपुर में जमुनिया नाला पर पुल के लिए मिट्टी जांच हुई शुरू, 40 हजार लोगों के लिए यहां बनेगा ब्रिज?
IPS भानु प्रताप सिंह ने राज्यपाल को परेड की सलामी दी. इसके बाद 20 कंपनियों की परेड निकाली गई. झांकियां भी निकाली गयी.