Patna Junction: राजधानी के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन (Patna Junction)पर यात्रियों को अब टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जंक्शन पर मौजूद पुराने टिकट घर को तोड़ने और उसकी जगह दो नए आधुनिक टिकट घर बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही एक नया पार्किंग एरिया भी विकसित करने जा रहा है जिससे स्टेशन पर यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी.
कहां बनेंगे नए टिकट घर?
रेलवे की योजना के अनुसार-
- पहला नया टिकट घर पार्सल कार्यालय के पास बनाया जाएगा.
- दूसरा टिकट घर मीठापुर के पास तैयार होगा, जहां दो नए फुट ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वैकल्पिक टिकट घर शुरू होने के बाद ही पुराने टिकट घर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिलहाल पटना जंक्शन स्थित मौजूदा टिकट घर से प्रतिदिन 50 हजार से 1 लाख टिकटों की बिक्री होती है. नए टिकट घर बनने के बाद यह दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नमो वंदे ट्रेन: अब पटना से बक्सर के बीच भी सेवा संभव
रेलवे सूत्रों के अनुसार, पटना से बक्सर के बीच जल्द ही नमो भारत (वंदे मेट्रो) ट्रेन चल सकती है.
वर्तमान में जयनगर से पटना के बीच चल रही नमो वंदे ट्रेन में 16 कोच हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर 18 तक बढ़ाया जा सकता है. इस ट्रेन में 2000 से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर पा रहे हैं.
नए पार्किंग एरिया पर तेजी से काम
पुराना टिकट घर हटने के बाद गेट नंबर 1 से लेकर मीठापुर फुट ओवरब्रिज तक का क्षेत्र खाली होगा, जहां यात्रियों की आवाजाही के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. इसी क्षेत्र में एक नया पार्किंग एरिया भी तेजी से विकसित किया जा रहा है जिससे भीड़भाड़ कम होगी और ट्रैफिक नियंत्रण में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-
- बिहार के मुद्दों के साथ दिल्ली पहुंचे नीतीश, NDA बैठक में लेंगे भाग
- लातेहार में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा ढेर