Patna Durga Puja Traffic Alert: नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर पटना इस समय भक्ति और उत्साह में डूबा हुआ है. मां दुर्गा के पंडालों में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ के बीच लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने इस बार सख्त ट्रैफिक प्लान लागू किया है. कई रूट डायवर्ट किए गए हैं, 12 प्रमुख सड़कों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और गांधी मैदान व उसके आसपास का इलाका नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है.
भीड़ और आस्था के बीच व्यवस्था की चुनौती
पंडालों की जगमग रोशनी और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच प्रशासन का ध्यान सबसे ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था पर है. कहीं जाम न लगे, एंबुलेंस फंस न जाएं और श्रद्धालुओं की आस्था बाधित न हो—इसी मकसद से नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.
कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद?
डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक का पूरा इलाका वाहनों के लिए बंद रहेगा. पटना जंक्शन, भट्टाचार्या चौराहा और स्वामीनंदन तिराहा से डाकबंगला की ओर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. न्यू डाकबंगला रोड और एसपी वर्मा रोड पर भी गाड़ियां नहीं चलेंगी.
अशोक राजपथ पर दीदारगंज से लेकर पश्चिम अशोक राजपथ तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. पश्चिम दरवाजा, पूरब दरवाजा और पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ की ओर दोनों तरफ से रास्ता बंद रहेगा. गोविंद मित्रा रोड, सब्जीबाग रोड, बाकरगंज मोड़ से मखनियां कुआं रोड, नाला रोड मोड़ से ठाकुरबाड़ी मोड़ और दिनकर गोलंबर से मछुआटोली चौक तक यातायात रोक दिया गया है.
गांधी मैदान और आसपास नो-पार्किंग
गांधी मैदान की चारदीवारी और आसपास के इलाके में कहीं भी वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा. एसपी वर्मा रोड से कोतवाली थाना, टाइटन वॉच मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी और छज्जूबाग तक का इलाका भी नो-पार्किंग रहेगा. पटना म्यूजियम और बुद्ध मार्ग को भी नो-पार्किंग जोन बनाया गया है.
यहां मिलेगी पार्किंग की सुविधा
प्रशासन ने कुछ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. फ्रेजर रोड पर डॉ. सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनंदन तिराहा तक गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं. आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनों ओर पार्किंग की सुविधा रहेगी. वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन, जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक तक, और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके अलावा पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज का मैदान अस्थायी पार्किंग स्थल बनाया गया है. पटना सिटी में सिटी स्कूल चौक, मंगल तालाब और पटना साहिब स्टेशन के सामने वाहनों की पार्किंग होगी.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को लेकर सुपौल में डीएम सावन कुमार ने किया अलाइनमेंट का निरीक्षण
सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सख्त
पूरे शहर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और डीएसपी लगातार गश्त कर रहे हैं. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है. डायल 112 की टीमें भी सक्रिय रहेंगी.
स्वास्थ्य सेवाओं को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. पीएमसीएच, आइजीआईएमएस, एनएमसीएच, एम्स पटना और गार्डिनर रोड अस्पताल को विशेष निर्देश दिए गए हैं. गांधी मैदान के आसपास कारगिल चौक, ज्ञान भवन, गेट नंबर 10 और गेट नंबर 5 पर अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं, जहां प्राथमिक उपचार और आपात सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
आपात स्थिति में कहां करें संपर्क
श्रद्धालु किसी भी मेडिकल आपात स्थिति में कंट्रोल रूम या अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
- PMCH कंट्रोल रूम: 06122300080
- अधीक्षक (PMCH): 9470003549
- प्रिंसिपल (PMCH): 9470003552
- IGIMS: 9473191807 / 06122297099
- AIIMS पटना: 9470702184 / 06122451070
- गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020
- सिविल सर्जन, पटना: 9470003600
- LNJP अस्पताल, राजवंशी नगर: 9431022000
इसे भी पढ़ें-
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत