क्राइम

Patna Crime News: अपराधियों के हौसले बुलंद, डीजीपी आवास के पास दिया बड़ी घटना को अंजाम, लाखों के आभूषण लूटे

Published by
By HelloCities24
Share

Patna Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना में अपराधियों ने कंकड़बाग में स्थित बिहार के डीजीपी आलोक राज के आवास से महज कुछ दूरी पर ही स्थित तनेइरा तनिष्क शोरूम में बंदूक के बल पर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. 

Patna Crime बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदाता को अंजाम दिया है. डीजीपी आलोक राज के आवास से महज कुछ दूरी पर ही स्थित तनेइरा तनिष्क शोरूम में बंदूक के बल पर लूटपाट की है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ज्वेलरी शो रूम में अपराधी ग्राहक बनकर प्रवेश करने के बाद बंदूक के बदल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद आस पास के चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा ,एसपी सदर अभिनव के साथ चार थाने की पुलिस मौके पहुंच गई है. पुलिस के सीनियर अधिकारी घटना स्थल की जांच के साथ साथ आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रहे हैं. पटना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

अपराधी ग्राहक बनकर शोरूम में किया था प्रवेश

ये भी पढ़ें : पटना के स्कूल-कॉलेजों में 11 नवंबर से शुरू हो जायेगी पढ़ाई, प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर होगा फोकस

पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्वेलरी शो रूम में अपराधी ग्राहक बनकर प्रवेश किया था और बंदूक के बल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. कहा जा रहा है कि घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड पर गोली भी चला दी थी. लेकिन, वो बाल बाल बच गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने करीब साढ़े तीन लाख के आभूषण लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी आये थे.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज