37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeक्राइमPatna Crime: घर में घुस भाई-बहन को गोली मारकर हमलावर फरार, दहशत...

    Patna Crime: घर में घुस भाई-बहन को गोली मारकर हमलावर फरार, दहशत में लोग

    Patna Crime: पटना में जानीपुर थाना क्षेत्र के हुलासचक मोहल्ले में बुधवार देर घर में घुस भाई-बहन को गोली मारकर हमलावर फरार हो गया. इसके घटना से अफरातफरी मच गयी है. वहीं, लोगों में दहशत है. गोली महिला के बांह और युवक के पैर में लगी है. महिला किसी निजी कंपनी में गार्ड का काम भी करती है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एम्स पटना पहुंचाया गया. युवती की पहचान अरपा हिलसा निवासी बेबी कुमारी के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से हुलासचक में अपने भाइयों के साथ रह रही है.

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेबी कुमारी हाल ही में 17 मार्च को अपने ससुर की हत्या के मामले में जेल से छूट कर आयी है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि करीब 4 से 5 वर्षों पहले इन लोगों ने यहां घर बनाया है. इसलिए गांव वाले से ज्यादा कांटेक्ट में या परिवार नहीं है. हालांकि घटना का कारण पता नहीं चला.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है. पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसके गांव में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है.

    बुधवार रात किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी और जैसे ही दरवाजा खोला, हमलावर भीतर घुस गये और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उसने आरोप लगाया कि इसी रंजिश में अरपा निवासी बंटी और विक्रम निवासी चंदन ने उसे और उसके भाई को निशाना बनाया. हालांकि जांच में सामने आया है कि जिन दो लोगों पर आरोप लगाया गया है, उनमें से एक युवक वारदात के समय अपने घर पर मौजूद था.

    फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी गयी है. जानीपुर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अर्जुन ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हमला पुरानी रंजिश से जुड़ा है या इसके पीछे कोई अन्य साजिश है. पीड़िता जिन लोगों का नाम ले रही है उनमें एक युवक अपने घर पर उस समय मौजूद था जब यह घटना यहां हुई. पूछताछ और अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें