Home बिहार पटना Patna Crime: जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

Patna Crime: जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

0
Patna Crime: जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस पर गिरी गाज

Patna Crime: गुरुवार को पटना के पॉश इलाके स्थित पारस अस्पताल में गैंगवार जैसी वारदात ने सनसनी फैला दी. पैरोल पर छूटे अपराधी चंदन मिश्रा पर हथियारबंद हमलावरों ने एक के बाद एक दर्जनों गोलियां बरसा दीं. बक्सर का रहने वाला चंदन मिश्रा हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा था. अस्पताल में वह इलाज करा रहा था, तभी यह हमला हुआ. एसएसपी का मानना है कि हमले की जड़ पुरानी गैंग दुश्मनी से जुड़ी है. चंदन मिश्रा की मौत के बाद बक्सर का वो चर्चित हत्याकांड फिर सुर्खियों में है जिसमें चूना व्यापारी की हत्या हुई थी.

बक्सर के चर्चित चूना व्यापारी हत्याकांड में आया था नाम

Also Read-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

21 अगस्त 2011 को बक्सर के चूना व्यापारी राजेंद्र केसरी की रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने शेरू सिंह और चंदन मिश्रा समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेजा गया. शेरू सिंह ने तो अदालत में ही पुलिसकर्मी की हत्या कर दी और भाग निकला. बाद में आरा पुलिस ने उसे दोबारा दबोचा. जिला अदालत ने शेरू को फांसी और चंदन मिश्रा को उम्रकैद की सजा सुनाई. हालांकि हाईकोर्ट ने शेरू की फांसी पर फिलहाल रोक लगा दी थी.

जेलकर्मी हत्या और गैंग की धमक का भी कनेक्शन

साल 2011 में ही जेलकर्मी हैदर इमाम वर्सी की हत्या के मामले में भी चंदन मिश्रा और शेरू आरोपित थे. आरोप था कि दोनों ने जेलर को फोन कर धमकी दी थी. पर पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के चलते कोर्ट ने उन्हें इस केस से बरी कर दिया. हालांकि अन्य मामलों की वजह से दोनों जेल में ही रहे.

जेल से भागलपुर ट्रांसफर, पर गैंग का आतंक जारी

2009 से 2012 के बीच शेरू-चंदन गिरोह ने बक्सर में लगभग डेढ़ दर्जन अपराधों को अंजाम दिया. चुनावी माहौल और सुरक्षा कारणों से दोनों को अगस्त 2015 में बक्सर से भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बावजूद चंदन मिश्रा का नेटवर्क सक्रिय रहा और वह जेल से ही अपने गैंग को संचालित करता रहा.

पैरोल पर बाहर आया था, अस्पताल में मार दिया गया

चंदन मिश्रा हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आया था. पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान अपराधियों ने साजिश के तहत उसे निशाना बनाया. पुलिस को शक है कि यह हमला गैंगवार का हिस्सा है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाएगा.

Also Read-बिन पानी सब सून, भारत के फैसले से तड़प उठा पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर रच रहा साजिश

Exit mobile version