India Vs Pakistan War: देश में हवाई अड्डों और उड़ानों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के उद्देश्य से, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सख्त सुरक्षा उपाय लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. इन नए निर्देशों के तहत, यात्रियों की सुरक्षा जांच को और कड़ा किया जाएगा, जिसमें सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (SLPC) को अनिवार्य कर दिया गया है.
Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) instructed all airlines and airports across the country to enhance security measures. All passengers at all airports will undergo Secondary Ladder Point Check (SLPC). Visitor entry to terminal buildings has been banned. Air Marshal will be…
— ANI (@ANI) May 8, 2025
प्रमुख सुरक्षा निर्देश–
- सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (SLPC) अनिवार्य: देश भर के सभी हवाई अड्डों पर अब सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (SLPC) की जाएगी. यह अतिरिक्त जांच यात्रियों के विमान में सवार होने से ठीक पहले, यानी ‘लैडर पॉइंट’ पर की जाएगी. इसका उद्देश्य किसी भी संभावित खतरे को विमान में प्रवेश करने से रोकना है.
- टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित: सुरक्षा कारणों से, हवाई अड्डों की टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह कदम भीड़ को नियंत्रित करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने में मदद करेगा.
- एयर मार्शल की तैनाती: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इन बढ़े हुए सुरक्षा उपायों के तहत एयर मार्शल की तैनाती भी की जाएगी. एयर मार्शल विमान के अंदर सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए प्रशिक्षित होते हैं.
(नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार)
किसी भी तरह की वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया होगी
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से बात की विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, “आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई. किसी भी तरह की वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया होगी.”
EAM Dr S Jaishankar spoke with Italy's Deputy Prime Minister and Minister of Foreign Affairs, Antonio Tajani
— ANI (@ANI) May 8, 2025
"Discussed India’s targeted and measured response to firmly counter terrorism. Any escalation will see a strong response," tweeted EAM Jaishankar pic.twitter.com/bRV4BuQXu4
इसे भी पढ़ें-
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दर्द से छटपटाया पाकिस्तान, LOC पर की भीषण गोलाबारी, 15 लोगों की मौत
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजार
- भारतीय वायुसेना ने मार गिराया F-16 जेट, S-400 ने 8 पाक मिसाइलों को किया ढेर
- विस्फोटों से गूंज उठा आसमान; सुनें आवाज, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया