Guwahati High Court recruitment: गुवाहाटी हाईकोर्ट ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया है. कोर्ट ने कुल 367 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ghconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक डिग्री तय की गई है और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना भी जरूरी है. चयनित अभ्यर्थियों को 14,000 से 70,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज अनिवार्य है. आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
Also Read-शेयर बाजार में बनाना है करियर? 12वीं के बाद करें ये कोर्स, घर बैठे होगी मोटी कमाई
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
चयन तीन चरणों में होगा –
- लिखित परीक्षा: इसमें सामान्य अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, एप्टीट्यूड और असमिया भाषा से जुड़े कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- कंप्यूटर टेस्ट: लिखित परीक्षा पास करने वालों को बुलाया जाएगा.
- वाइवा (इंटरव्यू): अंतिम चरण में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा.
आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
- सामान्य व ओबीसी वर्ग: ₹500
- एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग: ₹250
आवेदन कैसे करें?
- ghconline.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Apply Online” पर क्लिक करें.
- जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट निकाल लें.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई