Site icon HelloCities24

Parvin Dabas Accident: ‘मोहब्बतें’ गर्ल प्रीति झंगियानी के पति का हुआ एक्सीडेंट, ICU में भर्ती

Parvin Dabas Accident

Parvin Dabas Accident: मोहब्बतें फिल्म से रातों-रात स्टार बनी प्रीति झंगियानी के पति एक्टर प्रवीण डबास का एक्सीडेंट हो गया है और वह अस्पताल में एडमिट है. अस्पताल में प्रवीण के साथ उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी भी मौजूद हैं. हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

प्रवीन डबास ने फिल्म खोसला का घोसला में काम किया है.

Parvin Dabas Accident: मोहब्बतें फिल्म के एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति का एक्सीडेंट हो गया है. वह आइसीयू में भर्ती हैं. उनके साथ प्रीति झंगियानी मौजूद है. प्रवीण का इलाज बांद्रा के एक हॉस्पिटल में चल रहा है. ये दुर्घटना शनिवार सुबह हुई है. प्रीति इस कठिन समय में हॉस्पिटल में अपने पति के साथ है. प्रवीण के एक्सीडेंट की जानकारी प्रो पंजा लीग ने एक स्टेटमेंट जारी कर दी है. एक्टर इस प्रोफेशनल आर्म रेस्लिंग लीग के को-फाउंडर भी हैं.

प्रो पंजा लीग ने लिखा, ‘यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रवीण डबास, प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर इस वक्त बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं.

इस साल ‘शर्माजी की बेटी’ में नजर आए थे प्रवीण

इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ में वर्कफ्रंट पर प्रवीण नजर आए थे. इसके अलावा वो ‘माय नेम इज खान’, ‘घनचक्कर’ और ‘इंदू सरकार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

प्रवीण ने 1999 में सनी और बॉबी देओल स्टारर ‘दिल्लगी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

जानें, पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रवीण ने मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी से शादी की है और उनके दो प्यारे बच्चे है. उनके बच्चों का नाम देव और जयवीर है. प्रीति ने चेहरा, जाने होगा क्या और वाह! जैसी मूवीज में काम किया है. आखिरी बार एक्ट्रेस सोनी लिव की वेब सीरीज कपस में नजर आयी थी. प्रवीन डबास ने फिल्म खोसला का घोसला, रागिनी एमएमएस 2 और माई नेम इज खान जैसी मूवीज में काम किया है. खोसला का घोसला में उनकी एक्टिंग दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Exit mobile version