Paris Olympics 2024 : देश की स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए दो पदक अपने और देश की झोली में डाल दी है. वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय बन गई है. उन्होंने कांस्य पदक पर अपना निशाना साधा और इसके साथ देश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है. एक ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक अपने नाम की है. टोक्यो में मिली असफलता के बाद मनु को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
Paris Olympics 2024 : ओलंपिक में भारत की महिला मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बार फिर कांस्य पदक पर अपना निशाना साधा है. इसके साथ हो वह देश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है. उन्होंने एक ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक अपने नाम किया है. इसी के साथ भारत के पदक की संख्या तो 2 हो गई. मनु भाकर ने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत के लिए दूसरा मेडल जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया.
मनु-सरबजोत की जोड़ी ने कमाल किया
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल किया है. दोनों ने 29 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में 20 परफेक्ट शॉट लगाए थे और उसके जरिए 580 अंक बटोरे थे. पेरिस में मनु भाकर अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही हैं. इससे पहले टोक्यो में जब उन्होंने ओलंपिक डेब्यू किया था तो उन्हें वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा था. टोक्यो में मनु भाकर की नाकामी की वजह उनका खराब खेल नहीं बल्कि पिस्टल में आई तकनीकी खराबी रही थी.
BRONZE! 🥉
— The Olympic Games (@Olympics) July 30, 2024
Team India 🇮🇳 with Manu Bhaker and Sarabjot Singh clinch the #bronze medal in shooting mixed team 10m air pistol. It's India's first medal ever in this event.@WeAreTeamIndia | @issf_official | #ShootingSport | #Paris2024 | #Samsung | #TogetherForTomorrow pic.twitter.com/OG8qyw3Vmz
पेरिस में मिली पहली कामयाबी
मनु ने 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया था. पेरिस में जीते अपने पहले ब्रॉन्ज के साथ ही मनु ने मेडल टैली में भारत का खाता खोला था. और, अब पेरिस में मिली पहली कामयाबी के 48 घंटे बाद मनु भाकर ने एक और ब्रॉन्ज अपने नाम कर इतिहास रचा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.