Pappu Yadav in support of Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान खुलकर समर्थन किया. मुंबई में सलमान खान से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई तो उन्होंने एक्टर को फोन किया.
Pappu Yadav in support of Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के बाद बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने भी सलमान का समर्थन किया. पप्पू यादव मुंबई पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान अहमद से मुलाकात भी की. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. मुंबई में उनकी सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई तो फोन पर उन्होंने बॉलीवुड एक्टर से बात की. उन्होंने फोन पर सलमान खान से कहा-मैं हूं ना.
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुंबई से लौट रहा हूं. शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण बॉलीवुड एक्टर सलमान से मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना. उनसे फोन पर लंबी बात हुई. वह निडर निर्भीक हैं, अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया. हर परिस्थिति में मैं साथ हूं.
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव मुंबई पहुंचने के बाद बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी से मिले. इस मुलाकात को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के दिवंगत सपूत बाबा सिद्दीकी साहब के बेटे जिशान जी से मुलाकात की. मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं. बाबा और उनके परिवार को जल्द न्याय मिलना चाहिए. उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं को खत्म किया जाना चाहिए. कोई भी कानून और संविधान से ऊपर नहीं है.
इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को धमकी देते हुए कहा था कि ये देश है या हिजड़ों की फौज? जेल में बैठा अपराधी लोगों को ललकार रहा है और मार रहा है, लॉरेंस बिश्नोई दो टके का अपराधी है. अगर सरकार इजाजत दे तो इस गैंग का नेटवर्क 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.