Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो दिनों से हल्की अस्वस्थता महसूस कर रहे सीएम मान ने पहले घर पर ही आराम किया, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने तत्काल अस्पताल आने की सलाह दी. अधिकारियों के अनुसार उन्हें वायरल फीवर और पाचन संबंधी परेशानियां हैं.
अरविंद केजरीवाल ने हालचाल लिया
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम मान के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके आवास का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीएम से मुलाकात कर हालचाल जाना. 4 सितंबर से लगातार अस्वस्थ रहने के कारण सीएम मान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में भी शामिल नहीं हो पाए.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा प्रभावित
पंजाब में हाल ही में भारी बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री मान लगातार प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहे थे, लेकिन 3 सितंबर से स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे घर पर ही थे. अरविंद केजरीवाल पहले उनके साथ दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन सीएम की अनुपस्थिति में केजरीवाल ने अलग से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है.
मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित
सीएम मान के अस्वस्थ होने के कारण राज्य मंत्रिमंडल की शुक्रवार को निर्धारित बैठक स्थगित कर दी गई. बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की जानी थी. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.71 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है.
इसे भी पढ़ें-
पंजाब में 37 साल बाद सबसे विनाशकारी बाढ़, 30 से अधिक मौतें और लाखों प्रभावित
यमुना का जलस्तर खतरे के पार, लोहे के पुल पर ट्रैफिक रोकने का फैसला
चीन से हाथ, रूस से साथ लेकर स्वदेश लौटे पीएम मोदी; दुश्मनों के सपने चकनाचूर
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत