Pakistan vs UAE T20I: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 31 रनों से मात देकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. निर्णायक मुकाबला अब रविवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगा. इस मैच में फखर जमान और स्पिनर अबरार अहमद ने शानदार खेल दिखाकर टीम को जीत दिलाई. जमान ने 44 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, जबकि अबरार ने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बाद जमान का कमाल
शारजाह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआती झटकों से जूझी. महज 11.3 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 80 रन ही जुड़ पाए और आधी टीम पवेलियन लौट गई. सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (11), साहिबजादा फरहान (16), कप्तान सलमान आगा (7), मोहम्मद हारिस (14) और हसन नवाज (4) सस्ते में निपट गए. इस संकट के बीच फखर जमान और मोहम्मद नवाज ने छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर पारी को संभाला.
14 पारियों के बाद फखर का अर्धशतक
फखर जमान ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बड़ी पारी खेली. मई 2024 के बाद यह उनका पहला अर्धशतक रहा. उन्होंने अपनी नाबाद 77 रनों की पारी में 10 चौके और 2 छक्के जमाए. नवाज ने भी 2 छक्के और 3 चौके की मदद से तेजी से रन बटोरे. आखिरी पाँच ओवरों में दोनों ने मिलकर 74 रन और अंतिम दो ओवरों में 42 रन ठोक डाले. जमान ने 20वें ओवर में लगातार पाँच चौके जड़कर पाकिस्तान को 171/5 तक पहुँचा दिया.
अबरार अहमद की फिरकी में फंसा यूएई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत तेज रही. अलीशान शराफू और मोहम्मद वसीम ने रन गति बढ़ाई, लेकिन वसीम 19 रन पर आउट हो गए. इसके बाद टीम दबाव में आ गई. शराफू ने हालांकि 51 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. अबरार अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट निकाले और यूएई की उम्मीदें तोड़ दीं. आखिर में ध्रुव पराशर (18*) और हैदर अली (12) ने कुछ रन जोड़े, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 140 ही बना सकी.
फाइनल में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
यह यूएई की लगातार तीसरी हार रही, जबकि पाकिस्तान ने चार में से तीसरी जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ उसने फाइनल का टिकट पक्का किया. अब रविवार को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच अफगानिस्तान और यूएई के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
खेलों के रंग में रंगेगा भागलपुर; 13 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता
आसिफ अली ने कहा अलविदा; एशिया कप 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता; अंडर-14 फुटबॉल में 5 टीमों ने दिखाया दम