Pakistan Missile Test: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए और उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इस एक्शन से पाकिस्तान कराह उडा है और मिसाइल टेस्ट करने का फैसला लिया है. संबंधित भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं. रक्षा सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की अधिसूचना जारी की है. यह परीक्षण ऐसे समय में हो रहा है जब बीते मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 नागरिकों की जान ले ली.
Pakistan has issued a notification to carry out a surface-to-surface missile test off its Karachi coast along its coastline within its Exclusive Economic Zone on April 24-25. Indian agencies concerned are keeping a close watch on all the developments: Defence sources
— ANI (@ANI) April 24, 2025
कब होगा मिसाइल परीक्षण
समाचार एजेंसी एएनआई रक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा, “पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है. संबंधित भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नज़र रख रही हैं।”
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मिसाइल क रेंज कितना किलोमीटर है?
पाकिस्तान जिस मिसाइल की टेस्टिंग करने की तैयारी कर रहा है, उसकी क्षमता 480 किलोमीटर बताई जा रही है. पाकिस्तान ने इसके लिए अरब सागर क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है. पाकिस्तान 24 से 25 अप्रैल के बीच मिसाइल का टेस्ट कर सकता है. इसके लिए पड़ोसी देश ने लाइव फायर की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
पाकिस्तान को कुछ इस तरह से लगा है झटका
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि (1960) को रोका है. इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी काे बंद करने का निर्णय लिया है. 48 घंटे में पाक नागरिकों को छोड़ने का निर्देश दिए हैं. पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारी कम करने की बात कही गई है. इस फैसले के पाकिस्तान को जबरदस्त झटका लगा है. पहलगाम में हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया है.