35.1 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयPakistan Missile Test: भारत के एक्शन से कराह उठा पाकिस्तान, मिसाइल टेस्ट...

    Pakistan Missile Test: भारत के एक्शन से कराह उठा पाकिस्तान, मिसाइल टेस्ट करने का एलान

    Pakistan Missile Test: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने एक्शन लेना शुरू किया है, तो इससे पाकिस्तान के पसीने छूटने लगे हैं. पाकिस्तान ने घबराकर मिसाइल टेस्ट करने का फैसला लिया है. संबंधित भारतीय एजेंसियां ​​सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं.

    Pakistan Missile Test: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए और उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इस एक्शन से पाकिस्तान कराह उडा है और मिसाइल टेस्ट करने का फैसला लिया है. संबंधित भारतीय एजेंसियां ​​सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं. रक्षा सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की अधिसूचना जारी की है. यह परीक्षण ऐसे समय में हो रहा है जब बीते मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 नागरिकों की जान ले ली.

    कब होगा मिसाइल परीक्षण

    समाचार एजेंसी एएनआई रक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा, “पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है. संबंधित भारतीय एजेंसियां ​​सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नज़र रख रही हैं।”

    देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    मिसाइल क रेंज कितना किलोमीटर है?

    पाकिस्तान जिस मिसाइल की टेस्टिंग करने की तैयारी कर रहा है, उसकी क्षमता 480 किलोमीटर बताई जा रही है. पाकिस्तान ने इसके लिए अरब सागर क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है. पाकिस्तान 24 से 25 अप्रैल के बीच मिसाइल का टेस्ट कर सकता है. इसके लिए पड़ोसी देश ने लाइव फायर की चेतावनी दी है.

    इसे भी पढ़ें

    पाकिस्तान को कुछ इस तरह से लगा है झटका

    पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि (1960) को रोका है. इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी काे बंद करने का निर्णय लिया है. 48 घंटे में पाक नागरिकों को छोड़ने का निर्देश दिए हैं. पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारी कम करने की बात कही गई है. इस फैसले के पाकिस्तान को जबरदस्त झटका लगा है. पहलगाम में हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया है.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    29 ° C
    29 °
    29 °
    61 %
    3.1kmh
    75 %
    Thu
    30 °
    Fri
    39 °
    Sat
    40 °
    Sun
    41 °
    Mon
    41 °

    अन्य खबरें