आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
बिजनेस

Pakistan: पाकिस्तान की खस्ता हालत के बीच इन 10 अमीरों के पास है अरबों की दौलत

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के करारे जवाब, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और शेयर बाज़ार में खलबली मचा दी है. मुल्क आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है, लेकिन इस उथल-पुथल के बीच भी कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी संपत्ति अरबों में है. ये अमीर शख्सियतें पाकिस्तान की आम जनता की आर्थिक बदहाली से बिल्कुल अलग एक कहानी बयां करती हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान के उन शीर्ष 10 धनकुबेरों के बारे में जिनकी दौलत आसमान छू रही है:

1. शाहिद खान – $13.3 बिलियन

पाकिस्तान में जन्मे अमेरिकी नागरिक शाहिद खान ऑटो पार्ट्स की दिग्गज कंपनी फ्लेक्स-एन-गेट (Flex-N-Gate) के मालिक हैं. इतना ही नहीं, उनके पास नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) की टीम जैक्सनविले जगुआर्स (Jacksonville Jaguars) और इंग्लिश फुटबॉल क्लब फुलहम एफसी (Fulham FC) का भी मालिकाना हक है. शाहिद खान न केवल पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, बल्कि फोर्ब्स की वैश्विक अरबपतियों की सूची में भी एक प्रमुख स्थान रखते हैं.

2. मियां मुहम्मद मनशा – $2.5 बिलियन

मनशा ग्रुप, एमसीबी बैंक (MCB Bank), निशात मिल्स (Nishat Mills) और एडमजी इंश्योरेंस (Adamjee Insurance) जैसी कई प्रतिष्ठित कंपनियों के कर्ताधर्ता मियां मुहम्मद मनशा पाकिस्तान के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. बैंकिंग, टेक्सटाइल और इंश्योरेंस जैसे विविध क्षेत्रों में फैला उनका कारोबार उन्हें पाकिस्तान के कॉर्पोरेट जगत का एक প্রভাবশালী चेहरा बनाता है.

3. आसिफ अली जरदारी – $1.8 बिलियन

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के एक कद्दावर नेता आसिफ अली जरदारी की संपत्ति केवल राजनीति तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कई गोपनीय व्यापारिक सौदों से भी बढ़ी है. पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति जरदारी अक्सर अपने आलीशान जीवनशैली और विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-

4. सर अनवर परवेज – $1.5 बिलियन

सर अनवर परवेज बेस्टवे सीमेंट (Bestway Cement) और यूके स्थित सुपरमार्केट चेन बेस्टवे (Bestway) के संस्थापक हैं. उनका व्यापारिक साम्राज्य ब्रिटेन से लेकर पाकिस्तान तक फैला हुआ है. इसके अतिरिक्त, वे यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL) के वाइस चेयरमैन भी हैं.

5. नवाज़ शरीफ – $1.4 बिलियन

तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज़ शरीफ ‘इत्तेफाक ग्रुप’ और ‘शरीफ ग्रुप’ जैसे बड़े औद्योगिक समूहों के मालिक हैं. राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ उनका मजबूत व्यापारिक आधार भी उन्हें देश के शीर्ष अमीरों में शुमार करता है.

6. सदरुद्दीन हशवानी – होटल उद्योग के बादशाह

सदरुद्दीन हशवानी पाकिस्तान के होटल और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के एक निर्विवादित बादशाह हैं. पर्ल कॉन्टिनेंटल (Pearl Continental) और मैरियट (Marriott) जैसे प्रमुख होटल ब्रांड उनके स्वामित्व में हैं. उन्हें पाकिस्तान में होटल उद्योग को कॉर्पोरेट स्तर पर स्थापित करने वाले अग्रणी व्यक्तियों में गिना जाता है.

7. नासिर शॉन – टेक्सटाइल और बैंकिंग के माहिर

शॉन बैंक और शॉन टेक्सटाइल्स के मालिक नासिर शॉन को पाकिस्तान में लग्जरी का पर्याय माना जाता है. वे पाकिस्तान के पहले नागरिक थे जिन्होंने रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) खरीदी थी. उनका नाम उच्च-वर्गीय व्यवसाय और विलासिता से जुड़ा हुआ है.

8. मलिक रियाज़ हुसैन – रियल एस्टेट के सम्राट

मलिक रियाज़ पाकिस्तान के सबसे चर्चित और प्रभावशाली बिल्डरों में से एक हैं. उनकी कंपनी बहरिया टाउन (Bahria Town) न केवल पाकिस्तान, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में गिनी जाती है. उन्होंने साधारण पृष्ठभूमि से उठकर रियल एस्टेट के शिखर तक का सफर तय किया है.

9. तारिक सईद सैगोल – औद्योगिक विरासत के वाहक

कोहिनूर मेपल लीफ ग्रुप (Kohinoor Maple Leaf Group) के अध्यक्ष तारिक सईद सैगोल टेक्सटाइल और सीमेंट उद्योग के एक अनुभवी और सम्मानित व्यक्ति हैं. उनका परिवार पाकिस्तान की स्थापना के समय से ही व्यापार में सक्रिय रहा है, और वे आज भी पाकिस्तान की फैक्ट्री नीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

10. दीवान यूसुफ फारूकी – राजनीति और व्यापार का संगम

पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री और दीवान ग्रुप के मालिक दीवान यूसुफ फारूकी का कारोबार ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फैला हुआ है. उन्होंने सिंध सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का भी नेतृत्व किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें