37.1 C
Delhi
Monday, May 12, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयपहलगाम हमले के बाद पहली बार सीमा पर खामोशी, शांति से कटी...

    पहलगाम हमले के बाद पहली बार सीमा पर खामोशी, शांति से कटी रात, पाक ने नहीं की फायरिंग

    India Pakistan Ceasefire News: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर और LoC से सटे अन्य इलाकों में बीत रात (11-12 मई, 2025) काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. किसी भी तरह की घटना की खबर नहीं है.

    Pahalgam Terror Attack:: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान सीमा पर काफी हद तक रात (11-12 मई, 2025) शांतिपूर्ण रही. भारतीय सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे अन्य इलाकों में किसी भी तरह की घटना की खबर नहीं है. यह शांति 10 मई की शाम को हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद आई है, जिसके तहत दोनों देशों ने शांति बनाए रखने का फैसला किया था.

    हालांकि, इस शांतिपूर्ण रात से पहले सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी.10 मई को हुए सीजफायर समझौते के तीन घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमले किए, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी ड्रोनों को मार गिराया.

    पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग कर रहा था, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही थी. 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त करने की कोशिश की, लेकिन एक भी कोशिश कामयाब नहीं हुई. इस दौरान भारत ने भी पड़ोसी देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया.

    इसे भी पढ़ें-

    ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले का जवाब

    6-7 मई की रात को भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था.

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया था और उसने भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. 7 से 10 मई के बीच दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही. अब 10 मई के सीजफायर समझौते के बाद पहली बार सीमा पर शांति देखी गई है, जो दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का संकेत हो सकता है.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    37 ° C
    37 °
    37 °
    44 %
    0kmh
    40 %
    Mon
    42 °
    Tue
    45 °
    Wed
    44 °
    Thu
    44 °
    Fri
    43 °

    अन्य खबरें